Special Proposal To Zaheer Khan After 20 years: पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान के एक स्पेशल मोमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। इस वीडियो को लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है। दरअसल, जहीर खान के साथ 20 साल पुराना वाकया हुआ जब उन्हें उसी अंदाज में प्रपोज किया गया था। साल 2005 में भारत और पाकिस्तान के बीच टीवीएस कप टेस्ट सीरीज के मैच के दौरान एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें एक महिला स्टेडियम में अपने हाथों में एक कार्ड पकड़े हुए थी, और उस पर 'आई लव यू जहीर' लिखा था। उस वक्त यह वीडियो काफी वायरल हुआ था।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि मैच के दौरान टीम के साथी युवराज सिंह ने जहीर को उस महिला फैन को लेकर खूब चिढ़ाया था। उसी दौरान भारत के तेज गेंदबाज ने ऐसा रिएक्शन दिया था, जो कि काफी वायरल हुआ था। अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें 20 साल बाद उसी अंदाज में जहीर खान को फिर से प्रपोज किया गया। कहा जा रहा है कि यह महिला वही है जिसने 20 साल पहले जहीर खान को प्रपोज किया था। जिसके बाद जहीर खान का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको दिखाते हैं यह खास वीडियो।
जहीर खान को 20 साल बाद फिर मिला प्रपोजल
जहीर खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला हाथों में प्लेकार्ड लिए हुए है, और उस पर 'जहीर लव यू' लिखा है। इस महिला को देख जहीर खान पिछली यादों में खो गए। महिला फैन को उसी अंदाज में देख जहीर खान ने स्माइल के साथ प्यारा सा रिएक्शन दिया।
जहीर खान का बीस साल पुराना वीडियो
बता दें कि एक महिला फैन ने 20 साल पहले जहीर खान को भरे स्टेडियम में प्रपोज किया था, और बदले में जहीर खान ने अपनी महिला फैन को फ्लाइंग किस दी थी। 20 साल पुराना वीडियो आज भी सोशल मीडिया पर खूब देखा जाता है। फैंस भी इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
आपको बता दें कि जहीर खान को LSG मेंटर के रूप में टीम में शामिल किया गया है। लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी ऋषभ पंत करेंगे।