Fan got angry on Sara Tendulkar: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर पिछले दो-तीन सालों में सोशल मीडिया स्टार बन चुकी हैं। सारा तेंदुलकर जहां भी जाती हैं पूरी लाइमलाइट लूट लेती है। सारा तेंदुलकर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर हमेशा छाई रहती हैं। सारा को घूमने फिरने का काफी शौक है, यह बात को उनके सोशल मीडिया हैंडल से साफ जाहिर होती है।
सारा तेंदुलकर ने साल 2024 का अंत ऑस्ट्रेलिया में शानदार तरह से छुट्टियां मनाते हुए किया था लेकिन ऑस्ट्रेलिया से वह खाली हाथ नहीं लौटी हैं बल्कि वहां की ढेर सारी यादों को लेकर अपने साथ लौटी हैं। इन यादों (ऑस्ट्रेलिया ट्रिप की तस्वीरों) को सारा 2025 में अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर बखूबी शेयर करती हैं। मंगलवार शाम में सारा तेंदुलकर ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर ऑस्ट्रेलिया की तमाम यादों को शेयर किया है। जिसे देख एक फैन ने सारा को फटकार लगाते हुए बड़ी बात कही हैं।
सारा तेंदुलकर को फैन ने लगाई फटकार
सारा तेंदुलकर ने मंगलवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है। दरअसल सारा ने अपनी इस पोस्ट में ऑस्ट्रेलिया ट्रिप की सभी यादों को फैंस के साथ शेयर किया है। इस वीडियो में सारा साईकलिंग, वॉटर राइडिंग और तमाम एक्टिविटी करती हुई नजर आ रही हैं। सारा ने इस वीडियो में विदेशी हीरोइन से कम नहीं लग रही हैं। फैंस सारा के इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं, लेकिन कुछ फैंस को उनका विदेशी लुक अच्छा नहीं लगा।
सारा तेंदुलकर को विदेशी कल्चर में देख फैन ने पोस्ट पर कमेंट कर सारा को फटकार लगाई है। फैन ने सारा तेंदुलकर की पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि सारा आपने पूरी दुनिया घूम ली अब अपने देश में आओ और प्रयागराज में जाकर महाकुंभ में एक संगम स्नान की डुबकी लगा दो ताकि आपको हम गर्व से हिंदुत्व वाले समझे। ऐसा पहली बार नहीं है कि सारा को फैन ने फटकार लगाई हो, इससे पहले भी फैंस सारा को खरी-खोटी सुना चुके हैं। फैंस का मानना है कि सारा दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी हैं, उन्हें अपने देश और पिता की गरिमा को बनाकर रखना चाहिए।