Fan misbehaved with Afghanistan player: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का कारवां पाकिस्तान की मेजबानी में आगे बढ़ता जा रहा है। इस मेगा इवेंट की इस बार पाकिस्तान में मेजबानी हो रही है। जिसे लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड लगातार बड़ी-बड़ी बातें कर रहा था। लेकिन अब इस टूर्नामेंट को लेकर पीसीबी की पोल पट्टी दुनिया के सामने खुल रही है। जहां सुरक्षा को लेकर सवालिया निशान लग रहा है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर सुरक्षा को चाक-चौबंध किया है। जहां वहां की सिक्योरिटी एजेंसी पूरे अलर्ट पर हैं। पीसीबी इस मेगा इवेंट के सफल आयोजन को लेकर पूरा जोर लगा रही है। लेकिन फिर भी यहां के मैदान में सुरक्षा में चूक देखने को मिल रही है। जहां सिक्योरिटी को लेकर एक और भारी चूक सामने आई है। जिसने पीसीबी के प्रयास की पोल खोल दी है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की सुरक्षा पर उठे सवाल
जी हां...आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का लाहौर में बुधवार को इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच एक बड़ा मुकाबला खेला गया। गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए इस मैच के खत्म होने के तुरंत बाद ही एक हैरान करने वाला नजारा देखने को मिला। जहां एक फैन मैदान में आ घुसा और इस फैन ने अफगानी खिलाड़ी के साथ एक नापाक हरकत करने की कोशिश की। इस घटना ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को फिर से सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है।
दरअसल, इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच बुधवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में मैच खेला गया। इस मैच में अफगानिस्तान ने 8 रन से रोमांचक जीत हासिल की। इस जीत के तुरंत बाद जब अफगानी खिलाड़ी जीत की खुशी मना रहा थे। तभी एक सिरफिरा फैन मैदान में आ घुसा और उस फैन को एक अफगानी खिलाड़ी के साथ गले मिलने की कोशिश की। इस दौरान की एक तस्वीर वायरल हो रही है उसमें नजर आ रहा है कि ये फैन अफगानिस्तानी खिलाड़ी के टी-शर्ट के कॉलर को पकड़े हुए है। इसकी वास्तविकता क्या है ये तो पता नहीं। लेकिन इसके बाद सिक्योरिटी गार्ड ने सुरक्षा में सेंध लगाने वाले फैन को पकड़ा और मैदान से बाहर किया।
इस टूर्नामेंट में ये दूसरी घटना देखने को मिली है, जब इस तरह से कोई फैन मैदान में घुस गया हो। इससे पहले न्यूजीलैंड-बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच में एक जिहादी फैन किसी कट्टरपंथी-चरमपंथी नेता की तस्वीर लेकर मैदान में घुस गया था और कीवी बल्लेबाज रचिन रवींद्र से गले लगने की कोशिश की थी।