Fan rebuked Natasa Stankovic trollers: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की एक्स-वाइफ नताशा स्टेनकोविक आज के वक्त में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। नताशा स्टेनकोविक सोशल मीडिया की मशहूर पर्सनैलिटीज में से एक हैं। लाखों फैंस नताशा स्टेनकोविक को सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं, जिससे साफ जाहिर है कि फैंस नताशा स्टेनकोविक को बेहद पसंद करते हैं। नताशा स्टेनकोविक के इंस्टाग्राम पर 4.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं, और एक्ट्रेस अपनी तस्वीरों से फैंस का ध्यान खींचती रहती हैं।
वहीं, हार्दिक पांड्या से अलग होने के बाद नताशा स्टेनकोविक का नाम उनके बेस्ट फ्रेंड अलेक्जेंडर एलिक्स के साथ जोड़ा जाता है, और नताशा स्टेनकोविक को अक्सर अलेक्जेंडर के साथ देखा जाता है। इस वजह से दोनों के डेटिंग की खबर सोशल मीडिया पर छाई रहती है। इसी कड़ी में एक बार फिर नताशा स्टेनकोविक ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना और अलेक्जेंडर का एक वीडियो शेयर किया है, जिसकी वजह से उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। लेकिन एक फैन ने नताशा स्टेनकोविक के ट्रोलर्स को फटकार लगाते हुए एक्ट्रेस और अलेक्जेंडर के बारे में खास कमेंट किया है। आपको दिखाते हैं फैन का वह कमेंट।
नताशा स्टेनकोविक के ट्रोलर्स को फैन ने लगाई फटकार
नताशा स्टेनकोविक ने बुधवार सुबह अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह अपने करीबी दोस्त अलेक्जेंडर एलिक्स के साथ नजर आ रही हैं। इस पोस्ट में दोनों जिम में वर्कआउट करते हुए दिख रहे हैं। नताशा स्टेनकोविक और अलेक्जेंडर एलिक्स को एक साथ देख फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
कोई नताशा स्टेनकोविक को भला-बुरा कह रहा है, तो कोई अलेक्जेंडर एलिक्स को देश छोड़कर जाने को कह रहा है। इसी बीच, नताशा स्टेनकोविक के एक फैन ने ट्रोलर्स को लताड़ लगाते हुए पोस्ट पर कमेंट किया, "अरे, ये भाई है। कुछ बोलने से पहले सोच लिया करो। जो देखा, बस उसके लिए कुछ भी बोल दिया।"
![नताशा स्टैनकोविक की पोस्ट पर फैन ने किया कमेंट (photo credit: instagram/natasastankovic__)](https://statico.sportskeeda.com/editor/2025/02/c091a-17387542677173-1920.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2025/02/c091a-17387542677173-1920.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2025/02/c091a-17387542677173-1920.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2025/02/c091a-17387542677173-1920.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2025/02/c091a-17387542677173-1920.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2025/02/c091a-17387542677173-1920.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2025/02/c091a-17387542677173-1920.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2025/02/c091a-17387542677173-1920.jpg 1920w)
गौरतलब है कि नताशा स्टेनकोविक और अलेक्जेंडर एलिक्स एक ही शहर से हैं। नताशा स्टेनकोविक सर्बिया शहर से आती हैं, और अलेक्जेंडर एलिक्स भी उसी शहर के हैं। नताशा स्टेनकोविक और अलेक्जेंडर ने एक साथ ही अपने करियर की शुरुआत की थी।