Fan angry on Hasin Jahan social media post: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक बार फिर से अपनी चोट की समस्या से जूझ रहे हैं। खबरें थीं कि शमी को बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में जगह मिल सकती है, लेकिन उनकी चोट की वजह से यह मौका उनके हाथ से निकल गया है। बीसीसीआई की तरफ से जो स्टेटमेंट आया है उससे क्लियर हो गया है कि मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के बाकी बचे दो मैचों में भी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। एक तरफ जहां मोहम्मद शमी अपने करियर की ग्रोथ के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं।
वहीं मोहम्मद शमी की एक्स वाइफ हसीन जहां सोशल मीडिया पर रील बनाने में व्यस्त हैं। हसीन जहां अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अक्सर रील शेयर करती रहती हैं, कई बार तो वह अपनी रील के माध्यम से ही मोहम्मद शमी को टारगेट कर लेती है। हसीन जहां जब भी कोई पोस्ट शेयर करती हैं तो उसे देख ऐसा लगता है कि वह मोहम्मद शमी पर निशाना साध रही हैं।
हसीन जहां का डांस वीडियो देख फैन ने लगाई लताड़
हसीन जहां ने मंगलवार की दोपहर अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह "मेरी बाहों से निकलकर के" गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं। फैंस जहां हसीन जहां के इस वीडियो की खूब तारीफ कर रहे हैं प्यार लुटा रहे हैं।
वहीं एक फैन को हसीन जहां का यह डांस पसंद नहीं आया। एक यूजर ने हसीन जहां की पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि बस यही करने को नहीं मिल रहा था शमी भाई के साथ में...।
मोहम्मद शमी की जब हसीन जहां से मुलाकात हुई थी, तब वह आईपीएल चीयर लीडर थीं और वह मॉडल बनना चाहती थीं। लेकिन मोहम्मद शमी के परिवार को यह बात मंजूर नहीं थी, जिसकी वजह से हसीन जहां को अपना करियर खत्म करना पड़ा। हसीन जहां ने मोहम्मद शमी से शादी तो कर ली लेकिन उनकी यह शादी ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई और शादी के कुछ सालों बाद ही दोनों का तलाक हो गया।