विराट कोहली के रेस्टोरेंट में कपड़ों की वजह से शख्स को नहीं मिली एंट्री, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

Photo Courtesy: Twitter Snapshots
Photo Courtesy: Twitter Snapshots

भारतीय टीम (Team India) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के बाद से एक्शन से दूर हैं। उन्होंने सीमित ओवरों के फॉर्मेट से अनिश्चित काल के लिए ब्रेक लिया हुआ है। इस बीच किंग कोहली अपनी बल्लेबाजी की बजाय एक अन्य चीज़ को लेकर चर्चा में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में सफेद वेश्ती पहने एक व्यक्ति को यह दावा करते हुए देखा गया है कि उसे विराट कोहली के रेस्टोरेंट में अपने पहनावे की वजह एंट्री नहीं मिली।

Ad

वीडियो में व्यक्ति ने खुद को विराट कोहली का बड़ा फैन बताया। उसने कहा, अपनी मुंबई ट्रिप के दौरान होटल में चेक इन करने के बाद मैं अपने पसंदीदा क्रिकेटर के जुहू वाले वन8 कम्यून रेस्टोरेंट में खाने के लिए पहुंचा। हालाँकि, मेरे पहनावे की वजह से होटल मैनेजमेंट ने मुझे रेस्टोरेंट में एंट्री नहीं करने दी, क्योंकि उनका मानना है कि मेरा पहनावा रेस्तरां के ड्रेस कोड के अनुरूप नहीं था। बड़ी निराशा के साथ मैं यहाँ से वापस जा रहा हूँ। इसी के साथ फैन ने कोहली से होटल स्टाफ के इस रवैये को लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की आशा भी जताई।

आप भी देखें यह वीडियो:

Ad

गौरतलब है कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों के अलग-अलग तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। कुछ फैंस ने बताया कि कोहली के रेस्तरां का एक ड्रेस कोड है और उसे हर कस्टमर को फॉलो करना होता है। वहीं कई लोग पारंपरिक ड्रेस पहनने की वजह से शख्स को एंट्री नहीं देने के लिए विराट की आलोचना भी कर रहे।

अब देखने वाली बात होगी कि क्या पूर्व भारतीय कप्तान इस मामले में किसी तरह का एक्शन लेते हैं या नहीं। क्रिकेट की बात करें, तो 35 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज 26 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज से एक्शन में दोबारा नजर आएंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications