अभिषेक शर्मा और उनकी 'लकी चार्म' को फैन ने क्यों किया ट्रोल, पृथ्वी शॉ का भी किया जिक्र; जानिए पूरा मामला

कोमल शर्मा
कोमल शर्मा की तस्वीर (photo credit: instagram/komalsharma_20)

Prithvi Shaw Related Comment On Komal Sharma Post: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा क्रिकेटर अभिषेक शर्मा की बहन कोमल शर्मा सोशल मीडिया की पॉपुलर पर्सनैलिटी में से एक हैं। कोमल शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि कोमल शर्मा को अपने भाई की पब्लिसिटी का भी फायदा मिला है। कोमल शर्मा को आईपीएल 2024 के दौरान मिस्ट्री गर्ल के रुप में पहचान मिली थी। जिसके चलते कोमल शर्मा की फैन फॉलोइंग में भी इजाफा हुआ था। हाल ही में कोमल शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें एक फैन ने कोमल शर्मा को खास सलाह दी है।

फैन ने अभिषेक शर्मा के लिए कही खास बात

कोमल शर्मा ने रविवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है, इस पोस्ट में उन्होंने अपनी और अभिषेक शर्मा की वैष्णों देवी ट्रिप की तस्वीरों को शेयर किया है। इस पोस्ट पर उन्होंने अपनी करीब पांच तस्वीरें शेयर की हैं, उन्होंने अपनी पोस्ट के कैप्शन पर लिखा कि अपने भाई के साथ वैष्णो देवी के पवित्र मार्ग पर चलना, परमात्मा से आशीर्वाद मांगना और हर कदम पर विश्वास की शांति को अपनाना।

फैंस उनकी इस पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। वहीं इस पोस्ट पर कई मजेदार कमेंट्स भी देखने को मिले। एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि आईपीएल का पैसा अभी से उड़ाना शुरु। वहीं एक अन्य यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि "भाई ने अभी सिर्फ आईपीएल खेला है बहन अभी से ही स्टार वाली फिलिंग ले रही है इसीलिए पृथ्वी शॉ का काम भी खराब हो गया और लगता है कि अभिषेक भाई का भी होगा, यार अभी से इतनी फीलिंग मत लो।"

कोमल शर्मा की पोस्ट पर फैन ने किया कमेंट (photo credit: instagram/komalsharma_20)
कोमल शर्मा की पोस्ट पर फैन ने किया कमेंट (photo credit: instagram/komalsharma_20)

अभिषेक शर्मा की बहन कोमल शर्मा पेशे से एक डॉक्टर हैं। कोमल ने सोशल मीडिया पर अपने नाम के आगे डॉक्टर लिखा हुआ और उन्होंने डॉक्टर की ड्रेस में कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। कोमल को आईपीएल 2024 के दौरान अक्सर अपने भाई अभिषेक के लिए चियर करते हुए देखा गया। वह लगभग सभी मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंचती थीं। कोमल अपनी खूबसूरती को लेकर भी सुर्खियां बटोरती रहती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें खूब वायरल होती हैं। इंस्टाग्राम पर कोमल शर्मा को लाखों लोग फॉलो करते हैं। वह अपने फैंस के लिए तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications