आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की नई जर्सी लॉन्च कर दी गई है। भारतीय पुरुष और महिला दोनों ही टीमों की नई जर्सी लॉन्च की गई है। इस जर्सी में मेंस और वुमेंस टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी दिख रहे हैं। हालांकि विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम इसमें शामिल नहीं है और फैंस को ये बात नागवार गुजरी।इस जर्सी का रंग आसमानी है लेकिन डिजाइन अलग देखी जा सकती है। बाजुओं का रंग थोड़ा गहरा है, वहीँ बाकी रंग हल्का है। इसके अलावा हल्के रंग की लाइनिंग से इसमें त्रिभुजाकार की डिजाइन बनाई गई है। बीसीसीआई का लोगो बाईं तरफ है जिसके ऊपर तीन स्टार लगे हैं। इसके अलावा दाईं तरफ प्रायोजक का लोगो है। जर्सी के अगले भाग में बीच में भारत का नाम और स्पॉन्सर का नाम बड़े अक्षरों में लिखा गया है।जर्सी लॉन्च में विराट कोहली की तस्वीर ना देखकर फैंस हुए नाराजइस जर्सी में भारतीय मेंस टीम की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव को शामिल किया गया है। विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह की तस्वीर इस जर्सी लॉन्च में नहीं हैं। वहीं वुमेंस टीम से स्मृति मंधाना की तस्वीर नहीं लगाई गई है। विराट कोहली को ना देखकर फैंस काफी गुस्से में हैं और उन्होंने ट्विटर पर तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं। फैंस एक ही सवाल कर रहे हैं कि आखिर विराट कोहली की तस्वीर यहां पर क्यों नहीं है।किंग कोहली जर्सी में कहां हैं ?PUSHPA@hareeshrohit209@BCCI @mpl_sport where is king?14@BCCI @mpl_sport where is king?विराट कोहली हर एक फॉर्मेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनकी तस्वीर यहां क्यों नहीं है।Cricket Leagues@RizwanPak12@BCCI @mpl_sport Virat is leading team india in every format.Why he is not in here in the oic7@BCCI @mpl_sport Virat is leading team india in every format.Why he is not in here in the oicRKBarik@rkbarik666@BCCI @mpl_sport If you are not putting Tricolor on the jersey then don't write INDIA on it. Just write Byju's BCCI Worst feeling.41@BCCI @mpl_sport If you are not putting Tricolor on the jersey then don't write INDIA on it. Just write Byju's BCCI 👎Worst feeling.महान क्रिकेटर विराट कोहली इन तस्वीरों में नहीं हैं। आखिर क्यों ?armanwonder@armanwonder05@BCCI @mpl_sport the legend cricketer @imVkohli are missing in this picture. Why ? @BCCI #ViratKohli #T20WorldCup2022 #HarFanKiJersey6@BCCI @mpl_sport the legend cricketer @imVkohli are missing in this picture. Why ? @BCCI #ViratKohli #T20WorldCup2022 #HarFanKiJerseyबीसीसीआई ने भले ही जर्सी लॉन्च में विराट कोहली को शामिल नहीं किया हो लेकिन ये बात सबको पता है कि 18 नंबर की जर्सी को ही फैंस सबसे ज्यादा खरीदेंगे।SASHIKANTA LENKA@LenkaSashikanta@BCCI @mpl_sport BCCI might not feature Virat Kohli in the new jersey launch but everyone who follows this sport knows it's the jersey number 18 that will be bought by maximum fans.#ViratKohli𓃵 @imVkohli3@BCCI @mpl_sport BCCI might not feature Virat Kohli in the new jersey launch but everyone who follows this sport knows it's the jersey number 18 that will be bought by maximum fans.#ViratKohli𓃵 @imVkohli