आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) के कई मुकाबले मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले जाने हैं। इसी क्रम में आज भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुक़ाबला खेल गया। इस मुकाबले के लिए मेलबर्न ग्राउंड में शानदार नजारा देखने को मिला। भारत-पाकिस्तान मैच के इस खूबसूरत नजारे की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है। हर क्रिकेट फैन को भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का इंतजार रहता है। यह दोनों चिर-प्रतिद्वंदी जब आपस में भिड़ते हैं तो स्टेडियम में दर्शकों की भीड़ उमड़ती है। लोग कई समय पहले से टिकट बुक करा लेते हैं और ग्राउंड खचाखच भरा दिखता है। इसी बीच टी20 वर्ल्ड कप में एक और भारत पाकिस्तान मुकाबला देखने को मिला जो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। ऐसे में ग्राउंड की रौनक देखते ही बन रही थी।ट्विटर पर एक यूजर ने ग्राउंड की एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में दर्शकों से भरा हुआ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड बेहद सुंदर लग रहा था। इस मौके पर स्टेडियम पर बैठे हुए हजारों लोग अपनी मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाए हुए थे और ऐसे में पूरा ग्राउंड चमचमा उठा था। यह वीडियो मैच के दौरान ब्रेक की है।Mufaddal Vohra@mufaddal_vohraLovely spectacle at the MCG - what a video.4761709Lovely spectacle at the MCG - what a video. https://t.co/mc7s7u3hB0आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच एक बेहद ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। टॉस जीतकर पाकिस्तान ने शुरूआती झटकों के बावजूद शान मसूद और इफ्तिखार अहमद की जबरदस्त पारियों की मदद से 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 159 रन बनाये। मसूद ने 52 और इफ्तिखार ने 51 रन बनाये। भारत के लिए अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने तीन-तीन विकेट चटकाए। जवाबी पारी में भारत की शुरुआत भी खराब रही लेकिन विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने शतकीय साझेदारी करते हुए भारत को मैच में बनाये रखा। हार्दिक 40 रन बनाकर चलते बने लेकिन कोहली 82 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम को एक रोमांचक जीत दिलाई।