Fans Chants Shame-Shame Against Shahid Afridi : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी इन दिनों इंग्लैंड में हैं। वो यहां पर वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स में हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान शाहिद अफरीदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग उनके खिलाफ नारेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में शाहिद अफरीदी के खिलाफ शेम-शेम के नारे लगाए जा रहे हैं।
शाहिद अफरीदी एक चाय की दुकान से बाहर निकलते हैं। इस दौरान उनके काफी सारे प्रशंसक वहां पर मौजूद रहते हैं। वो उनसे मुलाकात करते हैं लेकिन इसी बीच भीड़ से कुछ लोग उनके खिलाफ 'शेम-शेम' के नारे लगाने लगते हैं। शाहिद अफरीदी लोगों से मुलाकात करते रहते हैं और उनके खिलाफ नारेबाजी भी होती रहती है। वो वहां से इस पर ध्यान दिए बगैर निकल जाते हैं। इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
क्या बाबर आजम की वजह से शाहिद अफरीदी के खिलाफ हुई नारेबाजी?
अब हम आपको बताते हैं कि शाहिद अफरीदी के खिलाफ इस तरह से इंग्लैंड में नारेबाजी क्यों हो रही है। दावा किया जा रहा है कि जो लोग इस वीडियो में शाहिद अफरीदी के खिलाफ नारा लगा रहे हैं, वो बाबर आजम के फैंस हैं। ये लोग इस बात से गुस्सा हैं कि शाहीन शाह अफरीदी को पाकिस्तान का कप्तान बनाने के लिए शाहिद अफरीदी ने बाबर आजम के खिलाफ बयानबाजी की।
शाहिद अफरीदी पर यह आरोप है कि वो बाबर आजम को कप्तानी से हटाने और अपने दामाद शाहीन शाह अफरीदी को कप्तान बनाने की साजिश कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले शाहिद अफरीदी ने यह बयान भी दिया था कि बाबर आजम के बाद जो भी कप्तान आए उसे लंबा मौका मिलना चाहिए। दावा किया जा रहा है कि इसी वजह से बाबर आजम के फैंस अफरीदी से नाराज थे और उनके खिलाफ नारेबाजी की।
आपको बता दें कि ऐसी खबरें भी आईं थी कि शाहीन अफरीदी टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ सही से पेश नहीं आते और कोचिंग स्टाफ के प्रति भी उनका रवैया ठीक नहीं है। टीम के हेड कोच गैरी कर्स्टन ने इसकी शिकायत पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी से भी की है। अब देखने वाली बात होगी कि उनके ऊपर क्या कार्रवाई होती है।