नेपाल में क्रिकेट को लेकर फैंस के बीच दिखा गजब का उत्साह, मैच देखने के लिए पेड़ों पर चढ़े लोग, देखें तस्वीरें 

Neeraj
रोमांचक मुकाबले में नेपाल ने यूएई को 9 रनों से हराया (Image - Twitter)
रोमांचक मुकाबले में नेपाल ने यूएई को 9 रनों से हराया (Image - Twitter)

दुनियाभर में क्रिकेट सबसे पसंदीदा खेलों में से एक है और प्रतिदिन इसकी लोकप्रियता बढ़ती चली जा रही है। भारत के अलावा और भी कई ऐसे देश जहाँ यह खेल फैंस के बीच काफी प्रचलित है और मैच देखने के लिए लोगों के बीच एक अलग ही दीवानगी देखने को मिलती है। ऐसा ही एक वाकया 16 मार्च को नेपाल में देखने को मिला।

दरअसल, गुरुवार को नेपाल के त्रिभुवन यूनिवर्सिटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ग्राउंड में मेजबान देश और संयुक्त अरब अमीरात के बीच ICC World Cup League 2 के 21वें राउंड का छठा मुकाबला खेला गया, जिसमें नेपाल ने यूएई को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 9 रनों से हराया और वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर के लिए सीधे क्वालीफाई करने में सफलता हासिल की। इस मैच को लाइव देखने के लिए स्टेडियम में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ आई और पूरा स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भर गया। इस दौरान कई दर्शक ऐसे भी रहे जिन्हें स्टेडियम में दाखिल होने का मौका नहीं मिला और वह सब आस-पास के पेड़ों पर चढ़कर इस मैच का लुत्फ़ उठाते नजर आये, जिसकी तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

नेपाल के फैंस ने पेड़ पर चढ़कर मैच का लुत्फ़ लिया
नेपाल के फैंस ने पेड़ पर चढ़कर मैच का लुत्फ़ लिया

आसिफ खान ने खेली तूफानी पारी

वहीं, इस मैच की बात करें तो यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बैटिंग करते हुए यूएई की टीम की ओर से बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। आसिफ खान ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों में नाबाद 101 रन बनाये, जिसमें 4 चौके और 11 छक्के शामिल रहे। उनके अलावा वृत्य अरविंद ने भी 94 रनों की अहम पारी खेली, जिसकी बदौलत यूएई ने पूरे ओवर खेलकर 310/6 का स्कोर खड़ा किया।

जवाबी पारी में नेपाल की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने 37 के स्कोर पर तीन विकेट खो दिए। हालाँकि, इसके बाद के कुल चार बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय परियां खेलीं और टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान निभाया।

Quick Links