ऋषभ पंत के जीजा को देख फैंस हुए कन्फ्यूज, भारतीय क्रिकेटर से हुई तुलना; सोशल मीडिया पर आए जबरदस्त रिएक्शंस

साक्षी पंत
साक्षी पंंत के हसबैंड को देख फैंस हुए कन्फ्यूज (photo credit: instagram/sakshi.pant)

Fans confused after seeing Rishabh Pant brother-in-law: भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत की शादी इस समय खूब लाइमलाइट में है। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले के बाद ऋषभ पंत बहन की शादी के लिए सीधे मसूरी पहुंचे थे। मसूरी में 12 मार्च को उनकी बहन साक्षी पंत ने बिजनेसमैन अंकित चौधरी से शादी रचाई। वहीं, इस शादी के बाद साक्षी पंत के पति अंकित चौधरी को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैली हुई है, कि शादी की तस्वीरों में अंकित चौधरी की शक्ल बिल्कुल बदली हुई नजर आ रही हैं, वे साक्षी पंत के पति लग ही नहीं रहे हैं। आप भी कन्फ्यूज हो गए होंगे कि शादी तो साक्षी और अंकित की हुई थी, फिर शादी के बाद अंकित चौधरी की शक्ल पर सवाल क्यों उठ रहे हैं, जानें क्या है पूरा माजरा।

Ad

ऋषभ पंत के जीजा को देख फैंस हुए कंफ्यूज

शादी के तुरंत बाद ऋषभ पंत के जीजा जी और साक्षी पंत के पति को लेकर सोशल मीडिया पर अजीब तरह की अफवाह फैली हुई है। एक सोशल मीडिया यूजर ने शादी के बाद की फैमिली फोटो शेयर कर पूछा कि इनमें ऋषभ पंत कौन है?,दरअसल, उसके मुताबिक ऋषभ पंत और उनके जीजा जी, दोनों की शक्लें मिलती हैं।

Ad

एक अन्य फैन ने साक्षी पंत की शादी की तस्वीर शेयर कर लिखा कि यह तस्वीर देखने के बाद मैंने सोचा कि ऋषभ पंत के भाई की शादी है। ( आपको बता दें कि ऋषभ पंत का कोई रियल भाई नहीं है)

Ad

एक और फैन ने अंकित चौधरी की तस्वीर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा कि यह क्या जादू है, ऋषभ पंत ब्रो इन लॉ ऋषभ पंत पर लागू एक फिल्टर दिखता है.. खुद ऋषभ पंत की तुलना में !!

दरअसल साक्षी पंंत के पति अंकित चौधरी को लेकर फनी मीम्स वायरल हो रहा है, दूल्हे के गेटअप में आने के बाद अंकित के फेस की तुलना ऋषभ पंत से कर रहे है। शायद बियर्ड स्टाइल की स्टाइल की वजह से थोड़ा बहुत फेस मैच कर रहा हो। लेकिन ऋषभ पंत और अंकित चौधरी के फेस में काफी अंतर हैं। बहन की शादी के बाद ऋषभ पंत का अब सारा फोकस IPL पर होगा। इस बार वो अपनी नई टीम LSG के कप्तान हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications