रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम (RCB) ने डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशंस माइक हेसन और हेड कोच संजय बांगर से अपना कॉन्ट्रैक्ट समाप्त करने का फैसला किया है। इस खबर को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। फैंस ने रवि शास्त्री को आरसीबी का अगला हेड कोच बनाने की मांग की है ताकि विराट कोहली के साथ उनकी जोड़ी एक बार फिर देखने को मिल सके।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक फ्रेंचाइजी अब नए कोचिंग स्टाफ की तलाश में है। माइक हेसन और हेड कोच संजय बांगर लेकिन फ्रेंचाइजी ने अब इनसे अलग होने का फैसला किया है। हालांकि टीम की तरफ से कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन माना जा रहा है कि फ्रेंचाइजी अब नए कोच की तलाश में है।
फैंस ने रवि शास्त्री को RCB का हेड कोच बनाने की मांग की
वहीं फैंस ने रवि शास्त्री को कोच के तौर पर आरसीबी टीम में लाने की सलाह दी है। ट्विटर पर इसको लेकर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
आखिरकार कुछ अच्छी खबर आई। अब आईपीएल में रवि शास्त्री और विराट कोहली की जोड़ी लेकर आइए और आप टीम में असली फायरपावर देखेंगे।
आरसीबी की ट्रॉफी आ रही है।
खराब फैसला। इन दोनों ने कुछ बुरे फैसले लिए थे लेकिन उनका एप्रोच काफी अच्छा था।
आखिरकार कुछ अच्छा किया। अब इन्हें रवि शास्त्री को कोच या मेंटर के तौर पर हायर करना चाहिए।
ये आरसीबी के लिए काफी अच्छी खबर है क्योंकि दोनों ही बड़े प्लेयर्स की तरफ जा रहे थे और फ्यूचर की तरफ ध्यान नहीं दे रहे थे। आरसीबी के फेल होने के कारण यही दोनों थे।
गौतम गंभीर को आरसीबी टीम में लेकर आओ। विराट कोहली और गंभीर मिलकर आरसीबी के लिए चीजें चेंज कर सकते हैं।
आरसीबी के लिए अच्छी खबर। उनकी सबसे बड़ी दिक्कत मैनेजमेंट ही रही है। उम्मीद है इसके बाद टीम बेहतर करेगी।
अब आरसीबी अगले सीजन ट्रॉफी जीतेगी।