‘गिल से शादी नहीं...,’ सारा तेंदुलकर की नई तस्वीरों पर फैन ने दी ये कैसी धमकी

सारा तेंदुलकर
सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल की तस्वीर (photo credit: instagram/shubmangill,saratendulkar)

Sara Tendulkar instagram post fans comment: भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की लाडली सारा तेंदुलकर पिछले कुछ सालो में सोशल मीडिया स्टार बन चुकी है। जहां सारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, वहीं फैंस भी सारा के पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। जैसे ही सारा तेंदुलकर अपने इंस्टाग्राम पर कुछ भी पोस्ट करती हैं, फैंस कमेंट की लाइन लगा देते हैं। सारा की फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है, केवल सोशल मीडिया इंस्टाग्राम हैंडल पर उनके करीब 7.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

सारा तेंदुलकर एक मॉडल हैं जिसकी वजह से उनका इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी खूबसूरत तस्वीरों से भरा रहता है। वहीं सारा तेंदुलकर का नाम अक्सर भारतीय क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल के साथ जोड़ा जाता है। सारा और शुभमन की जोड़ी को एक साथ देखने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। हाल ही में सारा ने इंस्टाग्राम पर कुछ पोस्ट किया है। जिसमें सोशल मीडिया यूजर ने सबके सामने उनको धमकी दे दी।

सोशल मीडिया यूजर ने दी धमकी

सारा तेंदुलकर इन दिनों अपने दोस्तों के साथ लंदन में मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं। लंदन में सारा तेंदुलकर पंजाबी सिंगर करण औजला के म्यूजिक शो में पहुंची। उन्होंने इस लाइव म्यूजिक शो के वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी लगाए हैं। इसके बाद सारा ने एक पोस्ट और शेयर की है जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ पिकनिक टाइम एंजॉय कर रही हैं। सारा ने इन तस्वीरों में ऑफ व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी हुई है।

सारा अपने इस लुक में बहुत ही सुंदर लग रही हैं। फैंस भी सारा की इन तस्वीरों पर खूब प्यार दिखा रहे हैं, वहीं एक सोशल मीडिया यूजर ने सारा की पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि गिल से शादी नहीं की तो अनफॉलो कर दूंगा। यूजर्स भी सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल को एक साथ देखने के लिए परेशान हैं। आप भी देखिए फैंस के ये कमेंट्स।

सारा की पोस्ट पर यूजर ने किया कमेंट (photo credit: instagram/saratendulkar)
सारा की पोस्ट पर यूजर ने किया कमेंट (photo credit: instagram/saratendulkar)

सारा तेंदुलकर हर मामले में आगे

सारा तेंदुलकर खूबसूरती और लुक्स के मामले में बॉलीवुड के किड्स को कड़ी टक्कर देती हैं, वह हर ट्रेंड को बखूबी फॉलो करती हैं। सारा वेस्टर्न या एथनिक कुछ भी पहने हर लुक में वह परफेक्ट लगती हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now