भारत-इंग्लैंड दूसरे टेस्ट के लिए स्टेडियम में जाने वाले दर्शकों के लिए कड़े कोरोना नियम

कोविड 19 महामारी के बाद पहली बार भारत में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट मैच के दौरान प्रशंसक स्टेडियम में वापसी करने के लिए तैयार हैं। भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच 13 फरवरी से चेन्नई में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में चेपक में 50 प्रतिशत भीड़ क्षमता स्टेडियम में देखने को मिलेगी। इसी मैदान पर चल रहे पहले टेस्ट मैच को बंद दरवाजों के पीछे खेला जा रहा है, लेकिन दूसरे टेस्ट के लिए टिकट सोमवार को सुबह 10 बजे शुरू किये गए। दर्शकों को स्टेडियम में जाने की अनुमति तो मिली है लेकिन कुछ नियमों का पालन उन्हें वहां करना जरूरी होगा।

साल 2012 के बाद पहली बार तमिलनाडु क्रिकेट संघ स्टैंड J और K खोलने जा रहा है। TNCA ने सोमवार को अपनी मीडिया विज्ञप्ति में कहा कि स्टेडियम में प्रवेश करते समय मास्क पहनना और परिसर के भीतर सामाजिक दूरी बनाए रखना प्रशंसकों के लिए अनिवार्य होगा। एसोसिएशन ने दर्शकों को नस्लवादी गतिविधियों में शामिल होने के खिलाफ चेतावनी दी। प्रेस रिलीज जारी करने वाले सेक्रेटरी आर रामासामी ने कहा कि कोविड का उल्लंघन करने वाले सभी व्यक्तियों के खिलाफ अधिकारियों द्वारा कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की जाएगी

स्टेडियम में जाने के लिए नियम

स्टेडियम में जाने वाले सभी फैन्स को नाक और मुंह तक ढका हुआ फेसमास्क पहनना अनिवार्य है। इसके अलावा बुखार, जुकाम, खांसी आदि लक्षणों वाले व्यक्तियों को अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। नेशनल फ्लैग और इस तरह की किसी भी चीज का अपनाम करने वाले लोगों को पुलिस के हवाले किया जाएगा। इसके अलावा नस्लीय टिप्पणी करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कोरोना के कारण पिछले एक साल में भारत में पहली बार अंतरराष्ट्रीय सीरीज शुरू हुई है और पहली बार ही स्टेडियम में दर्शकों को अंदर जाने की अनुमति दी गई है। सभी कोरोना प्रोटोकॉल के साथ ही दर्शक स्टेडियम में जा पाएंगे।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment