भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज और मौजूदा भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए महेंद्र सिंह धोनी पर निशाना साधा। दरअसल ईएसपीएन क्रिकइंफो ने एक पोस्ट डाला, जिसमें धोनी की फोटो थी और कैप्शन लिखा हुआ था कि इस शॉट ने करोड़ों फैंस का सपना पूरा किया। इसको लेकर गंभीर ने लिखा 2011 वर्ल्ड कप को पूरी भारतीय टीम और सपोर्ट स्टाफ ने जीता था।
हालांकि फैंस गंभीर द्वारा धोनी पर इस तरह निशाना से साधने से बिल्कुल भी खुश नहीं है और ट्विटर पर उन्होंने निराशा जाहिर की है:
(गौतम गंभीर आपने शानदार पारी खेली, लेकिन यह पिक्चर आइकॉनिक है और हमेशा रहेगी। अब समय आ गया है कि आप अपनी जलन को सिक्स के लिए भेजे)
(,लेकिन उन्होंने यह कभी नहीं कहा कि इस शॉट ने हमें वर्ल्ड कप जिताया है। उन्होंने सिर्फ यह कहा कि इस शॉट ने भारतीयों को जश्न मनाने का मौका दिया।
(एक प्रोफेशनल के तौर पर अच्छा नहीं है, उन्होंने कहा कि इस शॉट ने मैच खत्म किया और भारत जीता। हमने वर्ल्ड कप सभी के योगदान से जीता और सभी को उसका श्रेय मिलना चाहिए। )
(सर उस आखिरी छक्के ने करोड़ों फैंस को खुश होने का मौका दिया। लोग उस वर्ल्ड कप जीत को उस छक्के से जोड़ती है। प्रोफेशनल क्रिकेटर के तौर पर यह ट्वीट अच्छा नहीं लगता)