IPL 2024 के दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC) की टीमें आमने-सामने हैं। मुल्लांपुर में हो रहे इस मैच में पंजाब टीम के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। पहले खेलते हुए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स ने 9 विकेट खोकर 174 रन बनाये।
डीसी की ओर से युवा बल्लेबाज अभिषेक पोरेल ने खतरनाक बल्लेबाजी की और टीम को एक अच्छे स्कोर तक ले गए। इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर जब अभिषेक क्रीज पर उतरे, तो उस समय दिल्ली की टीम ने 138 के स्कोर तक अपने 7 विकेट गंवा दिए थे और ऐसा लग रहा था कि आखिरी के ओवरों में ज्यादा रन नहीं बनेंगे। हालाँकि, बाएं हाथ के पोरेल नौवें नंबर पर आये और विपक्षी गेंदबाजों की आते ही धुनाई शुरू कर दी।
उन्होंने 10 गेंदों में नाबाद 32 रन बनाये, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल रहे। उन्होंने पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल को निशाना बनाया और पारी के आखिरी ओवर में 25 रन बटोरे। पोरेल की शानदार बल्लेबाजी को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। वहीं, हर्षल पटेल को महंगा साबित होने की वजह से ट्रोल किया जा रहा है।
आइये अभिषेक पोरेल और हर्षल पटेल को लेकर ट्विटर पर आई कुछ प्रतिक्रियाओं पर नजर डालें:
(21 साल के अभिषेक पोरेल ने अंतिम ओवर में 25 रन बनाए।)
(आज हर्षल पटेल के खिलाफ अभिषेक पोरेल)
(4,6,4,4,6 - अभिषेक पोरेल ने दिल्ली की पारी का क्या अंत किया। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ डेथ ओवरों में 32*(10) रन बनाए, पोरेल ने क्या अविश्वसनीय फिनिश किया।)
(20वें ओवर में अभिषेक पोरेल ने हर्षल पटेल के खिलाफ 25 रन बनाए।)
(आखिरी ओवर में अभिषेक पोरेल ने क्या बल्लेबाजी की, उन्होंने हर्षल पटेल के खिलाफ आखिरी ओवर में 25 रन ठोक दिए।)
(हर्षल पटेल ने आखिरी ओवर में 25 रन खर्च किये।)
(हर्षल पटेल आरसीबी की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं।)
(अभिषेक पोरेल ने 20वें ओवर में हर्षल पटेल के खिलाफ 25 रन ठोके।)