राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट (IND vs ENG) में भारत ने शुरूआती झटकों से उबरकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है और इसका काफी ज्यादा श्रेय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को जाता है। रोहित ने पारी की शुरुआत से एक छोर संभाले रखा और इंग्लिश गेंदबाजों का डटकर सामना करते हुए, चाय के बाद अपना शतक पूरा करने में कामयाब रहे। उन्होंने 157 गेंदों में अपने करियर का 11वां टेस्ट शतक जड़ा और भारत के स्कोर को 200 के पार पहुँचाया।
पहले सत्र में रोहित शर्मा को जेम्स एंडरसन और मार्क वुड की जोड़ी ने काफी परेशान किया था। वुड की एक बाउंसर सीधे उनके हेलमेट पर लगी थी लेकिन रोहित ने मैदान नहीं छोड़ा और बल्ले से रन बनाते गए। उन्होंने 196 गेंदों में अपनी 131 रनों की पारी के दौरान कुछ खास उपलब्धियां भी अपने नाम की। रोहित ने भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट छक्के लगाने के मामले में एमएस धोनी (78) को पीछे छोड़ा। वहीं, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों के मामले में सौरव गांगुली (18575) से आगे निकलने में कामयाब रहे।
रोहित शर्मा की शतकीय पारी को लेकर फैंस की ढेर सारी प्रतिक्रियाएं X पर देखने को मिलीं, जिनमें से कुछ को हम आपके लिए लेकर आये हैं।
(रोहित शर्मा के लिए शतक)
(कहाँ हैं रोहित शर्मा से नफरत करने वाले)
(रोहित शर्मा का शतक एक क्रिकेटर के रूप में उनके कौशल और अनुभव का प्रमाण है। उन्हें ऐसे माइलस्टोन हासिल करते हुए देखना प्रभावशाली है, खासकर शतक बनाने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय कप्तान के रूप में। टीम की सफलता में उनका योगदान अमूल्य है।)
(रोहित ने सच कहा था रिकॉर्ड के पीछे मत भागो, अच्छा खेलोगे रिकार्ड्स खुद बनता जायेगा)
(हिटमैन के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी)
(यह कप्तान रोहित शर्मा के लिए शतक है, कप्तान आगे से नेतृत्व कर रहे हैं। )
(किसी ने रोहित को बताया कि इंग्लैंड टीम गार्डन में घूम रही थी)
(कप्तान रोहित शर्मा का शतक...!!!!!! एक समय भारत का स्कोर 33/3 था और वह भारत के लिए मजबूती से खड़े थे, उन्होंने भारत के लिए कठिन परिस्थिति में शानदार शतक बनाया, उनका 11वां टेस्ट शतक - कप्तान रोहित ने उदाहरण पेश किया!)