इंदौर के होल्कर स्टेडियम में हुए दूसरे टी20 में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान (IND vs AFG) के खिलाफ 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ मेन इन ब्लू ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी हासिल कर ली। इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुलबदीन नैब (57) की अर्धशतकीय पारी की मदद से सभी विकेट खोकर 172 रन बनाये थे।
टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही थी और कप्तान रोहित शर्मा सीरीज में लगातार दूसरी बार बिना खाता खोले आउट हुए। इसके बाद विराट कोहली ने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर मोर्चा संभाला। अच्छी लय में नजर आ रहे कोहली 16 गेंदों में 29 रनों की छोटी मगर अहम पारी खेलकर 62 के कुल योग पर पवेलियन लौटे। फिर पिछले मैच के हीरो शिवम दुबे आये और जायसवाल के साथ मिलकर अफगानी गेंदबाजों की जमकर धुलाई की।
जायसवाल ने ताबतोड़ बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों पर 68 रन बनाये, जबकि दुबे ने 32 गेंदों पर नाबाद 63 रन बनाये। बाएं हाथ के बल्लेबाज दुबे की पारी में पांच चौके और चार छक्के शामिल रहे। इन दोनों की पारियों की बदौलत भारत ने 15.4 ओवरों में चार विकेट खोकर टारगेट को हासिल कर लिया। जायसवाल और दुबे की पारियों को लेकर ट्विटर पर जमकर प्रतक्रियाएँ आई हैं।
आइए कुछ प्रतिक्रियाओं पर नजर डालें:
(कुछ नहीं बस धन्यवाद, यशस्वी जयसवाल।)
(यशस्वी जयसवाल और शिवम दुबे।)
(अच्छा खेले, यशस्वी जयसवाल।)
(भारत के लिए यशस्वी जयसवाल ने मैच जिताऊ पारी खेली।)
(जब शिवम दुबे बैटिंग और बॉलिंग करते हैं।)
(शिवम दुबे 63(32) और यशस्वी जायसवाल 68(34) टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार हैं।)
(मैच के दो हीरो, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल।)
(शिवम दुबे को भारत के लिए लगातार दो मैच जीतते हुए देखकर हार्दिक पांड्या)