Social Media Reactions on Mohammed Shami Bowling: चैंपियंस ट्रॉफी के नौवें संस्करण के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम बांग्लादेश को चुनौती दे रही है। इस मुकाबले में बांग्लादेशी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवरों में 228 रनों पर ढेर हो गई। इसकी मुख्य वजह मोहम्मद शमी बने, जिन्होंने अपने 10 ओवरों के स्पेल में 53 रन देकर 5 विकेट हासिल किए।
भारतीय फैंस को शमी से इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद उनके कमबैक के बाद से ही थी, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ हुई व्हाइट बॉल सीरीज में वह लय में नहीं लग रहे थे। बांग्लादेश के खिलाफ हुए इस मुकाबले में शमी ने वनडे फॉर्मेट में अपने 200 विकेट भी पूरे किए। शमी के जबरदस्त प्रदर्शन से फैंस काफी खुश हैं और सोशल मीडिया पर उनके रिएक्शंस सामने आ रहे हैं।
मोहम्मद शमी की गेंदबाजी को लेकर आए रिएक्शंस पर एक नजर
(एक बार फिर आईसीसी इवेंट्स में मोहम्मद शमी ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई है। अब हम बस इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि पाकिस्तानी मीडिया आईसीसी पर शमी को अलग गेंद देने का आरोप लगाएं।)
(मोहम्मद शमी आईसीसी के महत्वपूर्ण इवेंट के लिए बने हैं।)
(ICC वनडे टूर्नामेंट में मोहम्मद शमी एक अलग ही तरह के खिलाड़ी हैं, उन्होंने एक बार फिर पांच विकेट चटकाए हैं।)
(ICC इवेंट्स में मोहम्मद शमी पर कभी संदेह न करें। वह एक बीस्ट हैं।)
(शमी के लिए फाइफर नंबर सिक्स। वह आईसीसी इवेंट में गेंदबाजी करने आते हैं और वापस आकर चोटिल हो जाते हैं और फिर से टीम इंडिया के लिए फाइफर लेते हैं।)
(शमी आईसीसी टूर्नामेंट में भारत के लिए एक सच्चे गेम-चेंजर हैं। बड़े मंच पर उनका प्रदर्शन हमेशा टॉप स्तर का होता है।)
(शमी क्या गेंदबाज है, वह एकदिवसीय टूर्नामेंटों में सबसे ज्यादा विकेट लेते हैं, देश के लिए बड़े मंच पर धमाल मचाते हैं।)
गौरतलब हो कि बांग्लादेश की तरफ से तौहीद हृदय ने कमाल की बल्लेबाजी की और शतक ठोका। उनके अलावा जेकर अली ने भी 68 रन की अहम पारी खेली। इनकी पारियों की मदद से बांग्लादेश अपने सभी विकेट खोकर 228 रन बनाने में सफल हुई। भारत को मैच जीतने के लिए 229 रन बनाने हैं।