IPL 2024 : गुजरात टाइटंस के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स की शानदार जीत को लेकर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़, कप्तान केएल राहुल की हुई वाहवाही

Neeraj
LSG ने GT को 33 रनों से हराया (PC: BCCI)
LSG ने GT को 33 रनों से हराया (PC: BCCI)

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 21वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस (LSG vs GT) को 33 रनों से करारी शिकस्त दी। केएल राहुल (KL Rahul) की अगुवाई वाली एलएसजी की टूर्नामेंट में यह तीसरी जीत रही और अब वे अंक तालिका में तीसरे स्थान पर काबिज हो गए हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 163/5 का स्कोर खड़ा किया था, जवाबी पारी में जीटी 18.5 ओवरों में 130 रनों पर ढेर हो गई।

लखनऊ की ओर से युवा गेंदबाज यश ठाकुर और क्रुणाल पांड्या की ओर से जबरदस्त गेंदबाजी देखने को मिली। यश ने 3.5 ओवरों के स्पेल में 30 रन देकर पांच विकेट झटके। इस सीजन में 5 विकेट हॉल लेने वाले वह पहले गेंदबाज भी बने। वहीं, क्रुणाल ने किफायती गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवर के स्पेल में महज 11 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किये। लखनऊ के उम्दा प्रदर्शन के लिए कप्तान केएल राहुल के नेतृत्व की जमकर तारीफ हो रही है और ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स और केएल राहुल को लेकर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर:

(केएल राहुल बतौर कप्तान टारगेट को डिफेंड करते हुए सर्वश्रेष्ठ में से एक हैं।)

(केएल राहुल आईपीएल में टोटल का बचाव करते हुए सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक रहे हैं।)

(अगर कम स्कोर का बचाव करना एक कला है तो कप्तान केएल राहुल कलाकार हैं। अच्छा खेला सुपर जायंट्स ने।)

(एक कप्तान के तौर पर आप केएल राहुल को नहीं हरा सकते। छोटे टारगेट को डिफेंड करने वाला।)

(आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स की लगातार तीसरी जीत।)

(गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने दूसरे घरेलू मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की आसान जीत।)

(यश ठाकुर और क्रुणाल पांड्या के शानदार प्रदर्शन से लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस पर 33 रन से शानदार जीत दर्ज की।)

(बिल्कुल केएल राहुल की चतुर कप्तानी ने लखनऊ सुपर जायंट्स को गुजरात टाइटंस के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। बल्ले से और कप्तान के रूप में आगे बढ़कर नेतृत्व करना।)

Quick Links