तीसरे टेस्ट मैच से केएल राहुल को बाहर किए जाने को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़, वेंकटेश प्रसाद का जिक्र

India Training Session
केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया ने दो बड़े बदलाव करते हुए मोहम्मद शमी के स्थान पर उमेश यादव और केएल राहुल के स्थान पर शुभमन गिल को मौका दिया है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी दो बदलाव देखने को मिले है।

टीम में हुए दो बड़े बदलाव को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, 'हमने शुभमन गिल को केएल राहुल के स्थान पर लिया है और मोहम्मद शमी को आराम देकर उनकी जगह उमेश यादव को टीम में शामिल किया है।'

दूसरे टेस्ट मैच के बाद जब केएल राहुल को उप कप्तानी से हटा दिया गया था तभी से ये कयास लगाए जा रहे थे कि केएल राहुल को शायद ही तीसरे मैच में खेलने का मौका मिले और वही हुआ। उन्हें प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया और इसको लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिलीं।

केएल राहुल के प्लेइंग इलेवन से बाहर होने को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

केएल राहुल को ड्रॉप करके शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के बाद वेंकटेश प्रसाद और मीमर्स का ये रिएक्शन है।
वेंकटेश प्रसाद, जैसे ही उन्हें पता चला कि केएल राहुल को ड्रॉप कर दिया गया है।
केएल राहुल की जगह शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के बाद का नजारा।
आखिरकार केएल राहुल को ड्रॉप कर दिया गया है। वेंकटेश प्रसाद इसके बाद इस तरह डांस कर रहे हैं।
केएल राहुल को टीम से ड्रॉप किए जाने के बाद का सीन।
आप अपना टाइम लीजिए और पूरी तरह से रिफ्रेश होकर वापसी कीजिए। हम आपको प्यार करते हैं, केएल राहुल।
खराब फॉर्म में चल रहे केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया है।
केएल राहुल आप चैंपियन प्लेयर हैं। सकारात्मक सोचिए और जोरदार तरीके से वापसी कीजिए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता