तीसरे टेस्ट मैच से केएल राहुल को बाहर किए जाने को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़, वेंकटेश प्रसाद का जिक्र

India Training Session
केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया ने दो बड़े बदलाव करते हुए मोहम्मद शमी के स्थान पर उमेश यादव और केएल राहुल के स्थान पर शुभमन गिल को मौका दिया है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी दो बदलाव देखने को मिले है।

टीम में हुए दो बड़े बदलाव को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, 'हमने शुभमन गिल को केएल राहुल के स्थान पर लिया है और मोहम्मद शमी को आराम देकर उनकी जगह उमेश यादव को टीम में शामिल किया है।'

दूसरे टेस्ट मैच के बाद जब केएल राहुल को उप कप्तानी से हटा दिया गया था तभी से ये कयास लगाए जा रहे थे कि केएल राहुल को शायद ही तीसरे मैच में खेलने का मौका मिले और वही हुआ। उन्हें प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया और इसको लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिलीं।

केएल राहुल के प्लेइंग इलेवन से बाहर होने को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

केएल राहुल को ड्रॉप करके शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के बाद वेंकटेश प्रसाद और मीमर्स का ये रिएक्शन है।
Shubman Gill replaces KL Rahul in 3rd test....Venkatesh Prasad & Memers : https://t.co/wbdfZ009SK
वेंकटेश प्रसाद, जैसे ही उन्हें पता चला कि केएल राहुल को ड्रॉप कर दिया गया है।
Venkatesh Prasad after knowing that KL Rahul was dropped in today's match https://t.co/ULQSQX8fCs
केएल राहुल की जगह शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के बाद का नजारा।
Shubman Gill replaced KL Rahul from playing 11. #INDvAUS #KLRahul https://t.co/rjRRYkyoLE
आखिरकार केएल राहुल को ड्रॉप कर दिया गया है। वेंकटेश प्रसाद इसके बाद इस तरह डांस कर रहे हैं।
Finally KL Rahul dropped 😐Venkatesh Prasad right now :#INDvAUS #IndvsAus #BGT2023 #ViratKohli https://t.co/anRzb8ibc8
केएल राहुल को टीम से ड्रॉप किए जाने के बाद का सीन।
Scenes after KL Rahul dropped from team#INDvAUS https://t.co/4cCvvtodg0
*Shubman Gill replaces KL Rahul*#INDvAUS https://t.co/brD62PcFgc
Meanwhile Suniel Shetty and KL Rahul https://t.co/1MDYVZ7oPx
Thank You KL Rahul 😁Bye Bye#INDvAUS https://t.co/YOPxwbc8hb
आप अपना टाइम लीजिए और पूरी तरह से रिफ्रेश होकर वापसी कीजिए। हम आपको प्यार करते हैं, केएल राहुल।
Take your time, recharge and comeback stronger champ @klrahulWe love you, KL Rahul. ❤️ https://t.co/DZZW4uu56G
Kl Rahul seeing Gill dismissed early 😂#INDvAUS https://t.co/t0nRm2egWq
खराब फॉर्म में चल रहे केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया है।
Thanks GOD, at last ...Out of form "KL Rahul" is dropped from playing XI in Indian squad !!!! #INDvAUS
Big day for his haters. Toughest time for KL Rahul, selected as a vice captain and now no place in playing xi. Odi series ka wait rahega. https://t.co/9NNLe3LSoA
केएल राहुल आप चैंपियन प्लेयर हैं। सकारात्मक सोचिए और जोरदार तरीके से वापसी कीजिए।
#KLRahul𓃵 Dear KL Rahul, Sometimes trough takes you to the places crest can never even think of.... You've been a champion, take your time, think positively and grind out harder. ❤Make a stronger comeback KL https://t.co/mK52QHvWwx
Reaction of Shetty Anna after KL Rahul is dropped 😂 #INDvAUS https://t.co/6mns4tvcKw
Shubman Gill replaces KL Rahul in 3rd test cricket match 🔥Venkatesh Prasad & fans be like😅#INDvAUS #Indoretest #BGT2023 https://t.co/qSb7mwYHn0
Shubman Gill playing in the third test match replacing KL RahulVenkatesh Prasad: https://t.co/u56bAp6tns
KL Rahul in, Shubhman Gill Out. Sunil Shetty on the way...💣#INDvAUS #KLRahul #ViratKohli #INDvsAUS https://t.co/LqYqbdmQ9a
Scenes near Venkatesh Prasad 's house. After the news of KL Rahul replaced by Shubman Gill https://t.co/VJp3ttJPMw #INDvAUS #INDvsAUS3rdTEST

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment