"आईपीएल जीतते हैं तो उन्हें भगवान समझिए" - पैट कमिंस के SRH का कप्तान बनने को लेकर फैंस की आईं जोरदार प्रतिक्रियाएं 

पैट कमिंस के लिए पिछले कुछ महीने शानदार रहे हैं
पैट कमिंस के लिए पिछले कुछ महीने शानदार रहे हैं

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट और वनडे कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) का शानदार समय जारी है। पिछले साल उन्होंने अपनी राष्ट्रीय टीम का नेतृव करते हुए, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप का ख़िताब जीता था। इसके बाद, उन्हें आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction) में ₹20.5 करोड़ की बड़ी धनरशि मिली थी। वहीं, अब उन्हें IPL 2024 में सनराइज़र्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की कप्तानी भी सौंप दी गई है। कमिंस को एडेन मार्करम की जगह कप्तान बनाया गया है।

साल 2016 में आईपीएल का ख़िताब जीतने वाली सनराइज़र्स हैदराबाद का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से निराशाजनक रहा है। एक समय टीम ने लगातार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था लेकिन 2021 के सीजन से उसका प्रदर्शन औसत ही रहा है। पिछले सीजन एडेन मार्करम की अगुवाई में हैदराबाद की टीम 14 मैचों में से सिर्फ 4 जीत के साथ अंक तालिका में दसवें स्थान पर रही थी। इसी वजह से टीम ने ऑक्शन से पहले कई खिलाड़ियों को रिलीज किया था।

ऑक्शन के दौरान सनराइज़र्स हैदराबाद ने पैट कमिंस को दूसरा सबसे महंगा खिलाड़ी बनाते हुए अपने स्क्वाड में जोड़ा था और तभी से यह कयास लगने शुरू हो गए थे कि शायद उन्हें कप्तानी के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। अब उन्हें फ्रेंचाइजी ने आधिकारिक रूप से आगामी आईपीएल सीजन के लिए कप्तान बना दिया है।

पैट कमिंस को सनराइज़र्स हैदराबाद का कप्तान बनाये जाने को लेकर ट्विटर पर जमकर प्रतिक्रियाएं आईं, उनमें से हम कुछ को आपके लिए लेकर आये हैं।

(पैट कमिंस को आईपीएल 2024 के लिए SRH कप्तान नियुक्त किया गया...!!!)

(ये वही है जिसने पूरे भारत को चुप कराया। पैट कमिंस का नाम याद रखिये)

(यहां SA20 और आईपीएल के बीच एक बड़ा अंतर है। मुझे आश्चर्य होगा अगर पैट कमिंस एक कप्तान के रूप में इस साल के आईपीएल पर कोई प्रभाव नहीं छोड़ते हैं। एडेन के साथ SRH ने कुछ नहीं किया, पिछले साल अदृश्य था।)

(SRH पैट कमिंस को एक और ट्रॉफी जीतने का मौका दे रहा है।)

(पैट कमिंस भारतीय सरजमीं पर एक और ट्रॉफी जीतने के लिए तैयार हैं।)

(पैट कमिंस को कप्तान के रूप में देखकर खुशी हुई, लेकिन मार्करम के लिए दुख है, लेकिन उम्मीद है कि उन्हें अंतिम एकादश में जगह मिलेगी और वे खुलकर और आक्रामक होकर खेलेंगे।)

(आईपीएल में SRH के लिए एक और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान। हमने यह विजयी संयोजन पहले भी देखा है।)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now