काउंटी क्रिकेट में हाशिम अमला (Hashim Amla) की बेहद धीमी पारी को लेकर ट्टिटर पर काफी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। सरे की तरफ से खेलते हुए हाशिम अमला ने 278 गेंद पर सिर्फ 37 रन बनाए और आखिर तक आउट नहीं हुए। उनकी इस पारी का नतीजा था कि सरे की टीम हैम्पशायर के खिलाफ ये मैच ड्रॉ कराने में कामयाब रही।
हाशिम अमला ने पहली 100 गेंद पर सिर्फ 3 रन बनाए और कुल मिलाकर 278 गेंदों का उन्होंने सामना किया और सिर्फ 37 रन बनाए। इससे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में भी हाशिम अमला इस तरह की धीमी पारी खेल चुके हैं। 2015 में भारत के खिलाफ दिल्ली में खेले गए टेस्ट मुकाबले में उन्होंने 244 गेंद पर सिर्फ 25 रन बनाए थे। अब दूसरे नंबर पर उनकी ये पारी आ गई है।
हाशिम अमला ने अपनी 37 रनों की इस नाबाद पारी के दौरान पांच चौके भी लगाए। हैम्पशायर के गेंदबाजों ने उन्हें आउट करने की काफी कोशिश की लेकिन वो डटे रहे। उनकी इस पारी को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?
हाशिम अमला की धीमी पारी को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं
ये भी पढ़ें: बेन स्टोक्स ने अचानक इंग्लैंड टीम का कप्तान बनाए जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी