इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) खेलने में व्यस्त भारत अपने प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने की समस्या से परेशान है। पहले टेस्ट के बाद, रविंद्र जडेजा और केएल राहुल दूसरे मुकाबले में नहीं खेल पाए थे, जबकि अब श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पीठ में ऐंठन और ग्रोइन में दर्द की शिकायत के कारण शेष तीन मुकाबलों से बाहर हो सकते हैं। पिछले साल भी श्रेयस अय्यर को इंजरी के कारण अपनी बैक सर्जरी करनी पड़ी थी और वह कई महीनों तक बाहर रहे थे।
हालाँकि, श्रेयस अय्यर ने अपनी चोट से उबरकर अच्छी वापसी की थी और वर्ल्ड कप में धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 530 रन बनाये थे। सीमित ओवरों के फॉर्मेट में अय्यर का अच्छा प्रदर्शन जारी रहा लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में उनकी फॉर्म में काफी समय से गिरावट देखी गई। वह दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पर भी दो टेस्ट में कुछ खास नहीं कर पाए थे। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ शुरूआती दो मुकाबलों में भी उनके बल्ले से बड़ी पारी नहीं देखने को मिली।
इसी वजह से टीम में उनकी जगह पर सवाल उठ रहे थे और ऐसे समय में उनके चोटिल होने की खबर आने को लेकर फैंस उन्हें ड्रॉप किये जाने के पीछे बहाने के रूप में देख रहे हैं। इसी वजह से ट्विटर पर कई सारी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।
श्रेयस अय्यर के चोटिल होकर बाहर होने की ख़बरों को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर:
(बिचारे उसको भी पता है कि नहीं उसको पीठ में ऐंठन हुआ है 😭😭😭💔💔😕)
(पीठ में ऐंठन जब श्रेयस अय्यर फॉर्म में ना हों)
(मुझे उम्मीद है कि श्रेयस अय्यर खुद जानते होंगे कि उन्होंने ऐंठन और दर्द की शिकायत की है...)
(श्रेयस अय्यर को बाहर कर दिया गया है लेकिन वे हमें बताएंगे कि उनकी पीठ में ऐंठन है। भारतीय क्रिकेट में दशकों से यही होता आ रहा है)
(मूलतः श्रेयस अय्यर को बाहर किया जा रहा है, जैसे उन्हें टी20 सीरीज में आराम दिया गया था।)
(इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी के लिए बहुत दुख की बात है कि वह पहले से ही खराब फॉर्म में है... भाग्य हमेशा उसके साथ नहीं है, अब श्रेयस अय्यर की चोट है। आशा है कि वह ठीक हो जाएगा और उसे और अधिक आराम की जरूरत है और डोमेस्टिक खेलकर भी मजबूत वापसी करनी होगी।)
(डॉक्टर रोहित शर्मा ने तय किया है)