Social Media Reaction On IPL 2025 Schedule: वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे एक्साइटिंग टी20 लीग आईपीएल के इस साल होने वाले सत्र का शेड्यूल जारी कर लिया गया है। बीसीसीआई ने संडे को सुपर बनाते हुए शाम को आईपीएल 2025 के शेड्यूल की तस्वीर साफ कर दी है। जहां इस मेगा इवेंट की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। ये रोचक सफर 25 मई तक जारी रहेगा और यहां खिताबी जंग के साथ ही कारवां खत्म होगा।
आईपीएल के 18वें सत्र की शुरुआत डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच होने वाले मैच के साथ होगी। 22 मार्च को ये मैच कोलकाता के ऐतिहासिक स्टेडियम ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा, जिसके बाद ये सीजन 65 दिन तक चलेगा और इसका खिताबी मुकाबला 25 मई को कोलकाता में ही खेला जाएगा। इस बार भी कुल 74 मैच खेले जाएंगे। जिसमें 12 डबल हेडर मुकाबले होंगे।
इस मेगा इवेंट में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मैच पर फैंस की नजरें होंगी। तो वहीं फैंस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले मैच का भी काफी क्रेज नजर आ रहा है। आईपीएल के शेड्यूल के रिलीज होने के साथ ही अब फैंस का एक्साइटमेंट लेवल अपने हाई पर पहुंच गया है। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहला मैच 23 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा।
IPL 2025 के शेड्यूल की घोषणा के बाद फैंस ने किया रिएक्ट
आईपीएल के इस साल के सत्र के शेड्यूल के सामने आने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया ढेर सारी प्रतिक्रियाएं दी। आइए नजर डालते हैं कि किसने क्या कहा।
(प्रेडिक्शन नंबर-1 एक बार फिर आरसीबी ट्रॉफीलेस रहेगी)
(सेव कर लिया शेड्यूल, क्या पता भूल जाऊं बाद में)
(एक ब्लॉकबस्टर सीजन खड़ा है)
(आरसीबी का 2025 आईपीएल जीतना तय)
(एक्साइटेड, एक्साइटेड, एक्साइटेड, आईपीएल 2025 को लेकर मैं बहुत एक्साइटेड हूं)
(केकेआर के खिलाफ आरसीबी का पहला, आईपीएल ओपनर। आरसीबी का चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दूसरा मैच, वो भी चेपॉक में, बवाल होने वाला है।)
(आरसीबी-सीएसके मैच का इंतजार नहीं कर सकता)
(वेटिंग फॉर थाला)
(IPL 2025 के पहले तीन मैच)