IPL 2024 में CSK के हाथों मिली KKR को पहली हार, कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के पहले अर्धशतक को लेकर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब 

Neeraj
चेन्नई सुपर किंग्स ने केकेआर को 7 विकेट से हराया (PC: BCCI)
चेन्नई सुपर किंग्स ने केकेआर को 7 विकेट से हराया (PC: BCCI)

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 22वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) को 7 विकेट से मात दी। टूर्नामेंट में लगातार दो मैच हारने के बाद सीएसके आखिरकार जीत की पटरी पर लौटने में सफल रही। वहीं, लगातार तीन मैच जीतने के बाद केकेआर को अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने कप्तान श्रेयस अय्यर की 34 रनों की पारी की बदौलत 137/9 का स्कोर खड़ा किया था, जवाब में चेन्नई ने इस टारगेट को 17.4 ओवरों में महज तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

सीएसके की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। पहले चार मैचों में अपनी खराब फॉर्म से जूझने के बाद आखिरकार उन्होंने अपनी लय हासिल की और 58 गेंदों में नाबाद 67 रन बनाये, जिसमें नौ चौके शामिल रहे। बतौर कप्तान गायकवाड़ का आईपीएल में यह पहला अर्धशतक भी है।

सीएसके की केकेआर के खिलाफ आसान जीत और गायकवाड़ के कप्तान के तौर पर पहले अर्धशतक को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं आईं।

सीएसके और ऋतुराज गायकवाड़ को लेकर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर:

(चेन्नई सुपर किंग्स के सभी प्रशंसकों को बधाई। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने अच्छा खेला।)

(कप्तान की पारी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आसानी से रन चेज़ कर लिया।)

(आज धोनी गौतम गंभीर से:)

(चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराया।)

(चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार तीसरी जीत।)

(कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ सामने से नेतृत्व कर रहे हैं।)

(चेपॉक में मैच जीतने के बाद एमएस धोनी, ऋतुराज गायकवाड़ की सराहना करते हुए। सीएसके का अतीत, वर्तमान और भविष्य।)

(सीएसके के कप्तान के रूप में ऋतुराज गायकवाड़ का पहला अर्धशतक।)

(सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का एक जिम्मेदार अर्धशतक।)

(अच्छा खेले कप्तान ऋतुराज गायकवाड़। उन्होंने केकेआर के खिलाफ कठिन पिच पर 58 गेंदों में नाबाद 67* रन बनाए। कप्तान ऋतुराज की एक टॉप क्लास की पारी, उन्होंने उदाहरण पेश किया।)

Quick Links

App download animated image Get the free App now