IND vs ENG : संजू सैमसन का एक और शर्मनाक प्रदर्शन, एक ही तरीके से 5वीं बार हुए आउट; फैंस ने लगाई लताड़

Photo Credit: X@SteynGun_8
Photo Credit: X@SteynGun_8

Fans Reactions on Sanju Samson Flop Performance: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो रहा है। इस मैच में जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। धाकड़ बल्लेबाज संजू सैमसन एक बार फिर से फ्लॉप हुए हैं।

हालांकि, उन्होंने तेज गति से रन बनाने का प्रयास जरूर किया और 6 गेंदों पर 16 रन बनाने में सफल भी रहे। लेकिन पारी की सातवीं गेंद पर सैमसन चलते बने। मार्क वुड ने उन्हें शॉर्ट गेंद पर आउट किया। इस तरह सैमसन लगातार पांच मैचों में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। लगातार फ्लॉप प्रदर्शन करने के बाद सैमसन फैंस के निशाने पर आ गए हैं। सोशल मीडिया पर सैमसन को लेकर जोरदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।

संजू सैमसन को लेकर आए रिएक्शंस पर एक नजर

(एक बार फिर संजू सैमसन शॉर्ट बॉल पर आउट हो गए।)

(संजू सैमसन शॉर्ट और बैक ऑफ द लेंथ गेंदों के खिलाफ।)

(जिस तरह से वह शॉर्ट बॉल के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं, सैमसन को अपना नाम संजू सैमसन से बदलकर श्रेयस सैमसन रख लेना चाहिए।)

(संजू सैमसन ने कभी भी अपने करियर को गंभीरता से नहीं लिया, जितना उनके प्रशंसक उनका ख्याल रखते हैं और उनका करियर बनाना चाहते हैं।)

इंग्लैंड को जीत के लिए मिला 248 रन का टारगेट

संजू सैमसन के आउट होने के बाद, अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 54 गेंदों पर 135 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 13 छक्के शामिल रहे। इस दौरान अभिषेक ने सिर्फ 37 गेंदों में 100 रन के आंकड़े को पार कर लिया था। T20I में अभिषेक सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए। उन्होंने शुभमन गिल को पीछे छोड़ा।

अभिषेक की इस पारी की मदद से टीम इंडिया ने पूरे ओवर खेलने के बाद 9 विकेट खोकर 247 रन बनाए। इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 248 रन का बड़ा टारगेट मिला है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications