Rishabh Pant LSG captain for IPL 2025: वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे चैलेंजिंग टी20 लीग आईपीएल के 18वें एडिशन के लिए लखनऊ सुपरजायंट्स ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। आईपीएल 2025 को लेकर चल रही जोर-शोर से तैयारियों के बीच लखनऊ सुपरजायंट्स ने अपने नए कप्तान का फैसला कर दिया है और उन्होंने टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को अपनी टीम की कमान सौंप दी है।
आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में अपना नाम दर्ज कराने वाले इस स्टार खिलाड़ी को लखनऊ सुपरजायंट्स ने अपना नया सेनापति नियुक्त कर दिया है। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को लखनऊ सुपरजायंट्स ने बड़ा दांव लगाते हुए 27 करोड़ रुपये की ऐतिहासिक और रिकॉर्ड राशि देकर अपने नाम किया था। इसके बाद से ही तय हो गया था कि वो कप्तान बनने वाले हैं।
ऋषभ पंत को LSG का कप्तान बनाए जाने को लेकर सोशल मीडिया रिएक्शन
आखिरकार लखनऊ सुपरजायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने कोलकाता में एक प्रोग्राम में ऋषभ पंत की मौजूदगी में उन्हें कप्तानी सौंपी, जिसके बाद अब नए कप्तान के साथ ये टीम इस साल होने वाले सत्र में खेलती हुई नजर आएगी। पिछले कुछ सालों से दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तानी करने वाले ऋषभ पंत को कप्तानी का अच्छा अनुभव है और वो इसी अनुभव के साथ नई टीम के साथ आगे बढ़ने को तैयार हैं।
ऋषभ पंत को लखनऊ का नया कप्तान नियुक्त किए जाने के बाद अब सोशल मीडिया पर एक से एक रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। जहां फैंस इस स्टार खिलाड़ी को आगे के सफर के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।
(एलएसजी में ऋषभ पंत युग की शुरुआत, लखनऊ सुपरजायंट्स के आधिकारिक कप्तान)
(पंत के लिए यह साबित करने का समय आ गया है कि वो एक विश्वसनीय व्हाइट बॉल के खिलाड़ी हैं)
(ऋषभ पंत बने लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान!, उम्मीद है कि वह टॉक्सिक बॉस के साथ एक लंबी यात्रा करने में सक्षम होंगे।)
(अगर हम ईमानदारी से कहें तो केएल = पंत > संजू)
(देवियो और सज्जनों, यहां हम एलएसजी के नए कप्तान का स्वागत करते हैं - ऋषभ पंत)
(स्पाइडी ऋषभ पंत को लखनऊ सुपरजायंट्स का कप्तान नियुक्त किया गया!! मुस्कुराइए अब आप लखनऊ के कप्तान हैं, इस सीजन में ट्रॉफी की उम्मीद है!)
(ऋषभ को मेरी घरेलू टीम एलएसजी का कप्तान घोषित किए जाने पर बधाई। गोयनका ने कहा कि आप 15 साल तक यहां रहेंगे, इसलिए उम्मीद है कि मैं स्टेडियम में आपसे कुछ यादगार प्रदर्शन देखूंगा। अपेक्षाओं का ज्यादा बोझ मत उठाइए)
(नए युग की शुरुआत)
(संजीव पंत के साथ वैसा व्यवहार नहीं कर सकते जैसा उन्होंने राहुल के साथ किया)