Fans reaction for Sara Tendulkar and Arjun Tendulkar: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने अपने शानदार खेल से न सिर्फ देश में, बल्कि विदेशों में भी अपनी पहचान बनाई है। सचिन तेंदुलकर को केवल एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि क्रिकेट का भगवान भी कहा जाता है। सचिन तेंदुलकर के परिवार की बात करें तो उनका बेटा अर्जुन तेंदुलकर भी अपने पिता की तरह ही क्रिकेट में अपना भविष्य बना रहे हैं। अर्जुन तेंदुलकर लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं और वह सोशल मीडिया पर भी कम ही एक्टिव रहते हैं।
वहीं, सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर की बात करें तो वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं, जिससे उनकी फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है। सारा तेंदुलकर की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। इसी कड़ी में सारा तेंदुलकर की हालिया तस्वीर पर एक फैन ने जहां सारा की तारीफ की, वहीं सचिन तेंदुलकर से अर्जुन के बारे में खास सवाल किया।
फैन ने सारा तेंदुलकर की तारीफ की और अर्जुन के बारे में कही खास बात
सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन के इंस्टाग्राम पेज से एक पोस्ट शेयर की गई है, जिसमें सचिन तेंदुलकर और सारा तेंदुलकर को टैग किया गया है। इस तस्वीर में सचिन तेंदुलकर अपनी बेटी सारा और वाइफ अंजलि के साथ नजर आ रहे हैं। दरअसल, सचिन तेंदुलकर के फाउंडेशन को 22 जनवरी को पांच साल पूरे हो गए थे। फैंस इस पोस्ट पर कमेंट कर क्रिकेटर को ढेरों बधाईयां दे रहे हैं और उनके अच्छे काम की सराहना कर रहे हैं। वहीं, इस पोस्ट पर एक खास कमेंट देखने को मिला।
एक फैन ने सचिन तेंदुलकर से अनोखा सवाल करते हुए कमेंट बॉक्स में लिखा, "इन्होंने अर्जुन तेंदुलकर को परदेस भेज दिया है, क्या कभी नहीं रहते भाई फैमिली के साथ?" अर्जुन तेंदुलकर को बहुत कम ही फैमिली के साथ स्पॉट किया जाता है, या यूं कहें कि अर्जुन तेंदुलकर को सोशल मीडिया पर बहुत कम देखा जाता है। वहीं, एक यूजर ने सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर की तारीफ करते हुए कमेंट बॉक्स में लिखा कि "सारा बिल्कुल माधुरी दीक्षित की तरह लग रही हैं।" सारा तेंदुलकर हमेशा अपनी खूबसूरती से फैंस का ध्यान खींचती रहती हैं और फैंस भी सारा तेंदुलकर की तारीफ करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं।