'दुबई में डुबकी लगाओ लेकिन,' सारा तेंदुलकर को फैंस ने फिर बनाया निशाना; जानें किस वजह से लगाई फटकार 

सारा तेंदुलकर
सारा तेंदुलकर की तस्वीर (photo credit: instagram/saratendulkar)

Fans slams Sara Tendulkar: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर आज के वक्त में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर जहां क्रिकेट में नाम बना रहे हैं, वही सारा तेंदुलकर मॉडलिंग में अपना भविष्य बना रही हैं। पिछले दो-तीन सालों में सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया स्टार बन चुकी हैं। लाखों लोग उन्हें फॉलो करते हैं, सारा तेंदुलकर के सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर करीब 7.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

Ad

सारा तेंदुलकर को जहां फैंस का खूब प्यार मिलता है वहीं उन्हें कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा चुका है। पिछले कुछ समय से सारा तेंदुलकर को उनकी ड्रेस की वजह से ट्रोल किया जा रहा है। फैंस का मानना है कि सारा दिग्गज क्रिकेटर के परिवार से आती हैं, उन पर शॉर्ट ड्रेस सूट नहीं करती है। हालांकि सारा तेंदुलकर ट्रोलर्स पर ध्यान देने के बजाय अपने करियर पर ध्यान दे रही हैं। वहीं एक बार फिर सारा की हालिया पोस्ट पर फैंस ने जमकर गुस्सा निकाला, आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

फैंस ने सारा तेंदुलकर को लगाई फटकार

सारा तेंदुलकर ने मंगलवार रात अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी एक दो नहीं बल्कि छह तस्वीरें साझा की हैं। सारा तेंदुलकर की ये तस्वीरें ऑस्ट्रेलिया ट्रिप के दौरान की हैं, वहां पर उन्होंने इनसाइड वाटर फोटोशूट कराया था। फैंस उनकी इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं लेकिन कुछ फैंस को सारा तेंदुलकर का यह अंदाज पसंद नहीं आया है। जिसकी वजह से फैंस सारा के प्रति अपना गुस्सा निकाल रहे हैं।

Ad

दरअसल, फैंस का मानना है कि जब आप विदेश जा सकती हैं तो अपने देश में आयोजित महाकुंभ में अभी तक क्यों नहीं गई हैं। सारा तेंदुलकर पर एक फैन ने गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा कि दुबई में डुबकी लगाओ लेकिन कुंभ जाए भाड़ में। वहीं एक अन्य ने तंज कसते हुए कमेंट बॉक्स में लिखा कि कुंभ चल रहा है मैडम वहां भी जाओ अपने देश में। आपको बता दें कि पहली बार ऐसा नहीं हुआ कि सारा तेंदुलकर को फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ा हो, पहले भी कई बार फैन सारा को अपना निशाना बना चुके हैं।

सारा तेंदुलकर की तस्वीर (photo credit: instagram/saratendulkar)
सारा तेंदुलकर की तस्वीर (photo credit: instagram/saratendulkar)
Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications