3 instance when fans angry on Sara Tendulkar for her dress: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया की मशहूर पर्सनालिटी में से एक हैं। सारा पिछले दो तीन सालों में सोशल मीडिया स्टार बन चुकी हैं। सोशल मीडिया पर उनका कोई भी पोस्ट बीस मिनटों में वायरल हो जाता है। हालांकि, सारा को कई सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा चुका है।फैंस सारा तेंदुलकर को सोशल मीडिया पर खरी-खोटी सुनाने में पीछे नहीं रहते हैं। इस आर्टिकल में आपको हम ऐसे तीन मौकों के बारे में बताएंगे जब सारा तेंदुलकर को सोशल मीडिया पर उनके कपड़ों की वजह से ट्रोल किया गया है।3. ऑस्ट्रेलिया ट्रिप के वीडियो को लेकर ट्रोल हुईं सारा तेंदुलकर सारा तेंदुलकर ने मंगलवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ट्रिप के दौरान का वीडियो शेयर किया था। सारा तेंदुलकर ने इस वीडियो की अधिकतर क्लिप में वेस्टर्न ड्रेस पहनी हुई है, जिसकी वजह से सारा तेंदुलकर को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया। फैंस का मानना है कि सारा तेंदुलकर दिग्गज क्रिकेटर की बेटी हैं उन पर इस तरह के कपड़े शोभा नहीं देते हैं। View this post on Instagram Instagram Post2. नए दोस्त के साथ वाली तस्वीर पर फैंस ने सारा के कपड़ों पर उठाया सवाल वहीं सारा तेंदुलकर ने 14 जनवरी को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने नए दोस्त के साथ तस्वीर शेयर की थी, जिसमें सारा ने व्हाइट क्रॉप टॉप और ब्राउन कलर स्कर्ट पहनी हुई है। सारा तेंदुलकर की यह तस्वीर भी ऑस्ट्रेलिया ट्रिप के दौरान की है। फैंस सारा के विदेशी लुक को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं। सारा को इस तरह की ड्रेस में देखकर एक फैन ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि सारा बहन अपने देश की संस्कृति और पिता श्री सचिन तेंदुलकर की इज्जत किया करो। पूरे कपड़े पहनकर घूमा करो। View this post on Instagram Instagram Post1. सारा तेंदुलकर के बिकिनी पहनने पर भड़के फैंस सारा तेंदुलकर ने 29 दिसंबर 2024 को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह जेस्टिका ड्राइव करती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में सारा तूफानी स्पीड में किसी के साथ रेस लगाती हुईं भी नजर आ रही हैं। सारा का यह वीडियो काफी दिलचस्प है लेकिन इस वीडियो में सारा ने जो ड्रेस पहन रखी है उसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया। जिसके चलते एक फैन ने सारा की पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि आखिरकार तुमने अपने पिता की वैल्यू खत्म कर दी, आज तक बहुत से लोग तुम्हें बहन की तरह देखते हैं। लेकिन यह जारी नहीं रहेगा... वहीं एक अन्य ने कमेंट कर लिखा कि तुम्हारे पापा को भारत रत्न मिला इस तरह के छोटे कपड़े पापा और भारतीय परिधान का मजाक बना सकते हैं। View this post on Instagram Instagram Post