मांकडिंग को एमसीसी से मान्यता मिलने के बाद ट्विटर पर अश्विन को लेकर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

Nitesh
अश्विन के मांकड़ आउट के बाद काफी विवाद हुआ था
अश्विन के मांकड़ आउट के बाद काफी विवाद हुआ था

मांकडिंग के जरिए एक बल्लेबाज को रन आउट करना अब किसी भी तरह से गलत नहीं होगा। इसे अब रन आउट का एक नियम बना दिया गया है। मेरिलिबोन क्रिकेट क्लब यानि एमसीसी (MCC) ने मांकडिंग आउट को कानूनी करार दिया है। एमसीसी के नए नियम के मुताबिक अगर गेंदबाज किसी बल्लेबाज को मांकडिंग के जरिए आउट करता है तो वो नियमों के हिसाब से सही होगा और उसे रन आउट माना जाएगा।

इससे पहले इसे नियम 41 के अंतर्गत लाया जाता था और तब इसे फेयर प्ले नहीं माना जाता था। हालांकि अब इसे नियम 38 में शामिल कर लिया गया है जो एक नॉर्मल रन आउट का नियम है।

मांकडिंग को एमसीसी से मान्यता मिलने के बाद अश्विन को लेकर ट्विटर पर काफी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। दरअसल आईपीएल में रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जोस बटलर को मांकडिंग के जरिए ही आउट कर दिया था। इसके बाद वर्ल्ड क्रिकेट में काफी बवाल मचा था। कई सारे दिग्गजों ने अश्विन की आलोचना की थी और इसे खेल भावना के विपरीत बताया था। वहीं अश्विन का कहना था कि उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया था जो नियमों के खिलाफ हो। वहीं अब एमसीसी ने भी इसे कानूनी मान्यता दे दी है।

इसके बाद फैंस का कहना है कि अश्विन की जीत हुई है। आइए जानते हैं ट्विटर पर किसने क्या कहा ?

मांकडिंग को मान्यता मिलने पर अश्विन को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

Quick Links