जेसन होल्डर को सुपर ओवर में पड़े 30 रन, ट्विटर पर फैंस ने राजस्थान रॉयल्स का जिक्र करते हुए दी जबदस्त प्रतिक्रियाएं

जेसन होल्डर को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया आई सामने
जेसन होल्डर को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया आई सामने

वेस्टइंडीज को नीदरलैंड्स के खिलाफ आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर के मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। मैच का नतीजा सुपर ओवर से निकला जिसमें नीदरलैंड्स की टीम भारी पड़ी। नीदरलैंड्स ने जेसन होल्डर के खिलाफ सुपर ओवर में 30 रन बना दिए और जीत हासिल की। जेसन होल्डर को इतने महंगे ओवर के लिए ट्विटर पर काफी ट्रोल किया जा रहा है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 374 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जिसका पीछा करते हुए नीदरलैंड्स ने भी 374 रन बना दिए और मुकाबला टाई हो गया। इसके बाद सुपर ओवर हुआ जिसमें नीदरलैंड्स के बल्लेबाज लोगन वैन बीक ने जेसन होल्डर के खिलाफ 30 रन जड़ दिए। वेस्टइंडीज को मुकाबला जीतने के लिए 31 रन बनाने थे लेकिन 5 गेंदों पर केवल 8/2 के स्कोर पर ही टीम सिमट गई। इस तरह से कैरेबियाई टीम ने एक और मुकाबला गंवा दिया।

जेसन होल्डर को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

इस हार के बाद जेसन होल्डर को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। आइए जानते हैं उनको लेकर क्या प्रतिक्रिया आई।

जेसन होल्डर विश्वास ही नहीं कर पा रहे हैं कि क्या हो गया है।
निकोलस पूरन के लिए बुरा लग रहा है और इसके जिम्मेदार जेसन होल्डर हैं।
लोगान वैन बीक ने जेसन होल्डर के खिलाफ सुपर ओवर में 30 रन जड़ दिए।
नीदरलैंड्स की टीम आज 12 खिलाड़ियों के साथ खेल रही थी। 12वें खिलाड़ी जेसन होल्डर थे।
जेसन होल्डर यही कह रहे होंगे।
वो जेसन होल्डर हैं। आज नीदरलैंड्स के लोगान वैन बीक ने उनके खिलाफ सुपर ओवर में 30 रन बनाए। वेस्टइंडीज के 2023 वर्ल्ड कप से बाहर होने का वो कारण हैं। इसके अलावा जब राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल 2023 से बाहर हुई थी तो उसका भी कारण जेसन होल्डर ही थी। मुंबई इंडियंस के टिम डेविड ने उनके आखिरी ओवर में लगातार तीन छक्के लगा दिए थे।
जेसन होल्डर को कभी रविंद्र जडेजा और बेन स्टोक्स की कैटेगरी में रखा जाता था।

Quick Links