'टीम को अनाथ करके क्यों चले गए जस्सी भाई,' जसप्रीत बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने पर फैंस हुए निराश, 'हिटमैन' को कोसते आए नजर 

Photo Credit: X@dasjy0tirmay
Photo Credit: X@dasjy0tirmay

Social Media Reactions on Jasprit Bumrah: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया के फाइनल स्क्वाड की घोषणा कर दी है। स्क्वाड के सामने आने के बाद ही भारतीय फैंस को एक तगड़ा झटका लगा, क्योंकि प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। बुमराह बैक इंजरी के चलते चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा नहीं ले पाएंगे, उनकी जगह युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को चुना गया है, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किए हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है।

Ad

बुमराह के अलावा यशस्वी जायसवाल भी टीम इंडिया के स्क्वाड से बाहर हो गए हैं। जायसवाल की जगह स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया गया है। इस तरह मेगा इवेंट में टीम इंडिया 5 स्पिनर्स के साथ खेलेगी। बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने से भारतीय फैंस का तगड़ा शॉक लगा है और सोशल मीडिया पर उनकी जोरदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।

जसप्रीत बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने को लेकर आए रिएक्शंस पर एक नजर

Ad

(जस्सी भाई...टीम को अनाथ करके क्यों चले गए जस्सी भाई।)

Ad

(भारत के लिए यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं हैं।)

Ad

(मैं इसके लिए रोहित शर्मा को दोषी मानता हूं, वह जसप्रीत बुमराह पर बहुत अधिक दबाव डाल रहे थे।)

Ad

(जसप्रीत बुमराह का चोटिल होना दूसरी सबसे बुरी खबर, हर्षित राणा का रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना जाना पहली है।)

Ad
Ad

(क्यों फिर दे गया धोखा। बुमराह यार क्यों BGT में लगा दिया पूरा जोर। चलो कोई नहीं 2027 का वर्ल्ड कप खेलना है।)

Ad

(बुमराह का अधिक उपयोग करने पर रोहित शर्मा को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार करें।)

गौरलतब हो कि बुमराह के पहले से ही चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने को लेकर संशय बना हुआ था। BGT ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट के दौरान उन्हें बैक इंजरी हुई थी, तब से वो एक्शन से दूर हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की फाइनल टीम इस प्रकार है

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications