IND vs ENG : मोहम्मद शमी की वापसी से फैंस हुए खुश, Playing 11 में जगह मिलने पर प्रतिक्रियाओं की आई बाढ़

तीसरे टी20 में मोहम्मद शमी को मिला मौका
तीसरे टी20 में मोहम्मद शमी को मिला मौका

Social Media Reactions on Mohammed Shami Comeback: राजकोट में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर तीसरी बार सीरीज में पहले गेंदबाजी चुनी है। टॉस के दौरान कप्तान सूर्यकुमार ने बताया कि भारत की प्लेइंग 11 में एक बदलाव हुआ है। अर्शदीप सिंह को रेस्ट दिया गया है और उनकी जगह मोहम्मद शमी खेल रहे हैं।

Ad

जैसे ही सूर्यकुमार ने शमी का नाम लिया, स्टेडियम में फैंस ने जोर से शोर मचाया। फैंस के उत्साह से पता चल गया कि वो शमी को प्लेइंग 11 में देखकर कितने ज्यादा खुश हैं। सभी फैंस पहले मुकाबले से शमी के कमबैक का इंतजार कर रहे थे, लेकिन उन्हें पहले दोनों मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला था। आखिरकार तीसरे मुकाबले में फैंस का इंतजार खत्म हुआ है। शमी के प्लेइंग 11 में शामिल होने को लेकर सोशल मीडिया पर जोरदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।

मोहम्मद शमी के कमबैक को लेकर आए रिएक्शंस पर एक नजर

Ad

(मोहम्मद शमी 14 महीने से अधिक समय के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापस आए हैं।)

Ad

(आखिरकार मोहम्मद शमी को मौका मिल ही गया। आज मोहम्मद शमी कई महीनों बाद खेलेंगे और पूरे देश को उम्मीद है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे।)

Ad

(मोहम्मद शमी साहब आखिरकार वापस आ गए हैं। हम उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।)

Ad
Ad

(लंबे समय के बाद मोहम्मद शमी का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में स्वागत है।)

Ad

(मोहम्मद शमी को टी20 में चुनने के लिए बीसीसीआई का धन्यवाद।)

Ad

(आज रात सभी की निगाहें मोहम्मद शमी पर होंगी। 14 महीने के बाद, स्विंग और सीम के मास्टर वापस एक्शन में हैं। राजकोट में उनके जादू को देखने के लिए हम बेताब हैं।)

Ad

(मोहम्मद शमी आखिरकार वापस आ गए हैं। उम्मीद है कि इस मैच से कुछ सकारात्मक होगा।)

तीसरे टी20 के लिए भारत और इंग्लैंड की प्लेइंग 11

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई।

इंग्लैंड: फिल साल्ट, बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ, जेमी ओवर्टन, ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications