भारतीय टीम अब नहीं जीतेगी वर्ल्ड कप...प्रमुख खिलाड़ी के 11 महीने बाद वापसी से फैंस को लगा डर

India v New Zealand – ICC Cricket World Cup 2019 Warm Up
India v New Zealand – ICC Cricket World Cup 2019 Warm Up

न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। चौंकाने वाली बात ये है कि इस टीम में दिग्गज तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) को भी शामिल किया गया है। ट्रेंट बोल्ट ने न्यूजीलैंड क्रिकेट के साथ अपना करार समाप्त कर लिया था और वो केवल दुनिया भर की टी20 लीग्स में ही खेलते थे। हालांकि 11 महीने के बाद एक बार फिर से उनको कीवी टीम में शामिल किया गया है और इससे ये पता चलता है कि वो इस साल वर्ल्ड कप में खेल सकते हैं।

ट्रेंट बोल्ट की न्यूजीलैंड टीम में वापसी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

वहीं ट्रेंट बोल्ट को न्यूजीलैंड टीम में शामिल किए जाने को लेकर फैंस ने ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं दी हैं। फैंस के मुताबिक ट्रेंट बोल्ट एक बार फिर से वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं और उनकी वजह से भारत का वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट सकता है। आइए जानते हैं ट्रेंट बोल्ट की वापसी को लेकर ट्विटर पर किस तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।

ट्रेंट बोल्ट भारतीय खिलाड़ियों के लिए एक बुरे सपने की तरह हैं। उम्मीद है इस बार हम बोल्ट को डॉमिनेट कर पाएंगे।
स्वागत है आपका ट्रेंट बोल्ट। मेरे पसंदीदा बाएं हाथ के गेंदबाजों में से एक।
धर्मशाला की बाउंसी पिच पर शुभमन गिल, रोहित शर्मा vs ट्रेंट बोल्ट। न्यूजीलैंड की टीम फिर हमें हराएगी।
न्यूजीलैंड की गेंदबाजी ट्रेंट बोल्ट के बिना कुछ भी नहीं है।
भारतीय टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के लिए एक बुरे सपने की तरह हैं ट्रेंट बोल्ट।
भारतीय टीम के लिए अब वर्ल्ड कप खत्म हो चुका है। नॉकआउट्स मुकाबलों में सारे लेफ्ट ऑर्म पेसर्स हमारे दुश्मन हैं।

उन खिलाड़ियों के साथ ये अन्याय है जो न्यूजीलैंड क्रिकेट के साथ कॉन्ट्रैक्ट में हैं। जब बिना कॉन्ट्रैक्ट के आपको टीम में मौका मिल सकता है और आप टी20 लीग्स में खेलने के लिए आजाद हैं तो फिर भला कौन कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करेगा।

इस बार ट्रेंट बोल्ट या शाहीन शाह अफरीदी सबसे ज्यादा विकेट लेंगे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment