भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के लिए आईसीसी की तरफ से शेड्यूल का ऐलान हो गया है। टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से होगा। वहीं भारतीय टीम (Indian Cricket Team) अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलेगी। हालांकि भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों के फैंस को इंडिया-पाकिस्तान (India vs Pakistan) मुकाबले का इंतजार है और ये मैच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।
भारतीय टीम का पलड़ा वर्ल्ड कप में हमेशा ही पाकिस्तान के खिलाफ भारी है। टी20 वर्ल्ड कप 2021 के अलावा पाकिस्तान की टीम कभी भी वर्ल्ड कप में भारत को हरा नहीं पाई है और ऐसे में इस मुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यही वजह है कि जब शेड्यूल का ऐलान हुआ तो भारत-पाकिस्तान मुकाबले की चर्चा सबसे ज्यादा ट्विटर पर हुई। आइए जानते हैं फैंस ने क्या कहा ?
वर्ल्ड कप में भारत - पाकिस्तान मुकाबले को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़
वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान आज हुआ। बच्चे भारत-पाकिस्तान राइवलरी का इंतजार कर रहे हैं। आदमी श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मैच का और लेजेंड्स पाकिस्तान और जिम्बाबे के बीच मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं।
इंडिया vs पाकिस्तान मैच के दौरान एक लाख से ज्यादा लोग स्टेडियम में होंगे और ये क्रिकेट इतिहास में काफी ऐतिहासिक दिन होगा।
अबकी बार 15 अगस्त और 15 अक्टूबर दोनों ही दिन देशभक्ति जागेगी।
मैं 15 अक्टूबर का इंतजार करते हुए।
टीम इंडिया पाकिस्तान का भव्य स्वागत करने के लिए तैयार है।
चेन्नई में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मैच के बाद कुछ ऐसा नजारा होगा।
बीसीसीआई ने सिर्फ एक मैच से पैसे कमाने की प्लानिंग बना रखी है।
15 अक्टूबर और 19 अक्टूबर के आस-पास अहमदाबाद में फ्लाइट टिकट और होटल रूम काफी महंगे होने वाले हैं।