RCB के नए हेड कोच को लेकर ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब, फैंस ने किए जबरदस्त कमेंट्स

एंडी फ्लावर को बनाया गया कोच (Photo Courtesy - IPLT20)
एंडी फ्लावर को बनाया गया कोच (Photo Courtesy - IPLT20)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने अपने नए हेड कोच का ऐलान कर दिया है। माइक हेसन का कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने के बाद जिम्बाब्वे के पूर्व दिग्गज एंडी फ्लावर को आरसीबी ने अपना नया कोच नियुक्त किया है। एंडी फ्लावर इससे पहले तक लखनऊ सुपर जायंट्स के हेड कोच थे और उनके पास टी20 में कोचिंग का काफी ज्यादा अनुभव है।

एंडी फ्लावर का कोच के तौर पर रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। सीपीएल में सेंट लूसिया ज्यूक्स उनकी कोचिंग में रनर-अप रही थी। पीएसएल में उन्होंने मुल्तान सुल्तांस को टाइटल जिताया था और इंटरनेशनल लीग टी20 में गल्फ जायंट्स को खिताब दिलाने में मदद की थी। उनकी कोचिंग में लखनऊ सुपर जायंट्स दो बार आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंची। यही वजह है कि आरसीबी ने उन्हें अपना कोच बनाने में देर नहीं लगाई। कुछ खबरों के मुताबिक एबी डीविलियर्स को टीम का मेंटर नियुक्त किया जा सकता है।

आरसीबी के नए कोच को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

वहीं फ्लावर को हेड कोच बनाने को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। आइए जानते हैं फैंस ने क्या कहा ?

आरसीबी अब आखिरकार ट्रॉफी जीतेगी।
माइक हेसन को चार सीजन तक मौका दिया गया था लेकिन वो कुछ कमाल नहीं कर पाए। ऑक्शन में उनकी स्ट्रैटजी भी समझ से परे थी।
नए हेड कोच कुछ भी नहीं जीत पाएंगे।
विजय भारद्वाज को असिस्टेंट कोच और दिनेश कार्तिक को स्काउटिंग हेड बना दीजिए।
आरसीबी एक बार फिर गलत दिशा में जा रही है। हर 2-3 साल में कोच को बदलने से कुछ नहीं होगा। इसके अलावा बड़े विदेशी प्लेयर्स और विराट कोहली पर फोकस करने से भी कुछ नहीं होगा। युवा भारतीय टैलेंट को ग्रूम कीजिए और उनके साथ बने रहिए। वही गलती हर साल दोहराई जा रही है।
मैं अगले सीजन के लिए अभी से एक्साइटेड हूं।
अब एबी डीवियर्स को मेंटर बना दीजिए और सबकुछ सही हो जाएगा।
देखते हैं एंडी फ्लावर क्या करते हैं। उम्मीद है कि वो एक स्काउटर्स की एक मजबूत टीम बनाएंगे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now