Fans reactions for Risbah Pant: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का रोमांच जारी है। जहां बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच खेला जा रहा है। इस मैच में एक बार फिर से इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीता और इस बार उन्होंने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है। इस आखिरी वनडे मैच में दोनों ही टीमों में बदलाव देखा गया है।
टीम इंडिया ने प्लेइंग- 1 में किए 3 बदलाव
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इस आखिरी मैच में टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग-11 में कई बदलाव किए। जिसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को आराम दिया गया है। तो वहीं मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे। ऐसे में इन 3 खिलाड़ियों की जगह टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव की एंट्री हुई है।
ऋषभ पंत को फिर किया गया नजरअंदाज
टीम इंडिया सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। ऐसे में यहां पर उन्होंने कुछ बदलाव जरूर किए। लेकिन इसमें विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को फिर से नजरअंदाज कर दिया गया। भारतीय टीम ने इस मैच के लिए 3 बदलाव तो किए। लेकिन इसमें विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका नहीं मिला। पंत लगातार तीसरे मैच में बाहर हैं। ऐसे में इस स्टार खिलाड़ी को मौका ना देने पर सोशल मीडिया पर फैंस काफी नाराज हैं। उन्होंने इस टीम सेलेक्शन पर सवाल खड़े किए हैं और सिलेक्शन पॉलिसी पर जमकर निशाना साथा है। चलिए आपको बताते हैं ऋषभ पंत को तीसरे वनडे मैच में शामिल ना करने पर कैसा है फैंस का रिएक्शन।
(ऋषभ पंत नहीं? अवास्तविक अन्याय)
(केएल राहुल इतने स्वार्थी क्यों हैं, पंत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज क्यों नहीं खेल रहे हैं?)
(पंत कहां है?)
(अभी भी बेकार केएल राहुल खेल रहे हैं)
(कम से कम आखिरी वनडे में ऋषभ पंत को क्यों नहीं खिलाया, यह उनके साथ अन्याय है। राहुल के ठीक से बैटिंग और कीपिंग न करने के बावजूद वह खेल रहे हैं। आज श्रेयस या राहुल या गिल में से किसी एक को आराम दिया जा सकता था।)
(पंत को क्या हुआ?)