IND vs ENG 2nd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकबला कटक में खेला जा रहा है। मैच की शुरुआत में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। इंग्लैंड की टीम में तीन बड़े बदवाल देखने को मिले हैं। वहीं, टीम इंडिया ने भी अपनी प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं।
नागपुर में वनडे डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल को बाहर कर दिया है। विराट कोहली ने उन्हें रिप्लेस किया है। वहीं, कुलदीप यादव की जगह वरुण चक्रवती को खिलाया गया है। कोहली पहले वनडे में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे, क्योंकि उन्हें घुटने में चोट लगी थी। दूसरे वनडे में जायसवाल की जगह कोहली को टीम में शामिल करने का फैसला कुछ फैंस को सही नहीं लग रहा, क्योंकि वो आउट ऑफ फॉर्म हैं। जायसवाल के प्लेइंग 11 से बाहर होने से फैंस गुस्से में नजर आ रहे हैं। इसे लेकर सोशल मीडिया पर जोरदार रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं।
यशस्वी जायसवाल के प्लेइंग 11 से बाहर होने को लेकर आए रिएक्शंस पर एक नजर
(रोहित शर्मा को टीम में रखकर जायसवाल को बाहर बैठाने से क्या फायदा होगा? यह तो अजीब बात है। इस खिलाड़ी को कब एहसास होगा कि वह टीम में रहकर टीम के वर्तमान और भविष्य को नुकसान पहुंचा रहा है।)
(अय्यर को बाहर करके यशस्वी जायसवाल को खिलाना चाहिए था।)
(स्वार्थी फ्लॉप रोहित शर्मा ने खुद को टीम में रखा और जायसवाल को बाहर किया। ऐसे दायित्व पर शर्म आती है। अगर विराट आज अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो उनके लिए भी यही होगा। रो-को हटाओ मैच जीतो।)
(सच कहूं तो मुझे जायसवाल के लिए बुरा लग रहा है।)
(विराट कोहली इन, यशस्वी जायसवाल आउट। कुलदीप को आराम दिया गया, वरुण चक्रवर्ती डेब्यू। क्या विराट कोहली इस मौके का फायदा उठा पाएंगे और खेल पर कोई खास प्रभाव डाल पाएंगे?)
कटक वनडे में टीम इंडिया की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी