KL Rahul-Athiya Shetty Wedding : केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह, ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं 

केएल राहुल और अथिया शेट्टी आज शादी के बंधन में बंधने वाले हैं
केएल राहुल और अथिया शेट्टी आज शादी के बंधन में बंधने वाले हैं

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) और बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) की शादी आज होने वाली है। ये दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और अब शादी करने का फैसला कर लिया है। राहुल के साथ अथिया को कई मौकों पर साथ देखा गया और दोनों ने अपने रिश्ते को फैंस से छुपाने की कोशिश नहीं की। पिछले आईपीएल सीजन के दौरान अथिया शेट्टी को स्टेडियम में भी देखा गया था, अभिनेत्री के साथ उनके पापा सुनील शेट्टी भी नजर आये थे। दोनों की शादी खंडाला में हो रही है और इसको लेकर फैंस में भी काफी उत्साह है।

दोनों के ही फैंस इंतजार कर रहे हैं कि यह जोड़ी जल्दी से शादी करे और फिर मीडिया के सामने आये, ताकि उन्हें तस्वीरें और वीडियो देखने का मौका मिले। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों शाम 4 बजे के आसपास शादी के बंधन में बंध जायेंगे। वहीं, लगभग 6:30 के बाद मीडिया के सामने आकर अपनी शादी की आधिकारिक पुष्टि करेंगे और तस्वीरें क्लिक करवाएंगे।

ऐसे में शादी से पहले ही केएल राहुल और अथिया शेट्टी को शुभकामनायें मिल रही हैं। इस दौरान ट्विटर पर कुछ मजेदार प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं, जिन्हें हम आपके लिए लेकर आये हैं।

केएल राहुल और अथिया शेट्टी को लेकट ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर

KL Rahul will marry Athiya Shetty.KL Rahul Fans waiting this moment🎉#KLRahul #AthiyaShetty#KLRahulAthiyaShettyWedding https://t.co/nQs27HWfpb

(केएल राहुल अथिया शेट्टी इस शादी करेंगे। उनके फैंस इस पल का इन्तजार करते हुए)

(केएल राहुल की शादी को लेकर उनकी फैनगर्ल्स की प्रतिक्रियाएं)

Congratulations to both... Wishing great life ahead... ❤ @klrahulThe special day is here🥳💃🕺#KLRahulAthiyaShettyWedding#KLRahul https://t.co/wE0vtUKelg

(दोनों को बधाई, आगे के जीवन के लिए शुभकामनायें)

KL Rahul going to marry Athiya Shetty today ❤️❤️#KLRahul #AthiyaShetty#KLRahulAthiyaShettyWedding

(केएल राहुल आज अथिया शेट्टी से शादी करने जा रहे हैं)

Congratulations to both of you on your special day! @klrahul & @theathiyashetty❤️🥰#KLRahulAthiyaShettyWedding #KLRahul #AthiyaShetty #Rahiya https://t.co/Jk4R0lc8yV

(आप दोनों को आपके विशेष दिन की बधाई!)

The special day is here 🥳💃🏻🕺#KLRahulAthiyaShettyWedding ♥️🥳 https://t.co/ysaUx5Diwk

(खास दिन आ गया है)

Congratulations to both...wishing great life ahead....❤️#KLRahulAthiyaShettyWedding #KLRahul https://t.co/ZZuhNypz3S
Congratulations to my dear friends @SunielVShetty & #ManaShetty for their daughter @theathiyashetty’s marriage to @klrahul. Here’s wishing the young couple a blissful married life. And, Anna, here’s a special shout-out to you on this auspicious occasion. ❤️ Ajay https://t.co/n2po9KfPdo

(मेरे प्यारे दोस्त सुनील शेट्टी और माना शेट्टी को उनकी बेटी आथिया शेट्टी की केएल राहुल से शादी के लिए बधाई।)

KL Rahul and Athiya Shetty will pose for the media at around 6:30 PM.#KLRahulAthiyaShettyWedding #KLRahul #AthiyaShetty https://t.co/Z5cdJYC0oq

(केएल राहुल और अथिया शेट्टी शाम 6:30 बजे मीडिया के सामने आएंगे)

KL Rahul going to marry Athiya Shetty today at 4 PM.#KLRahul #AthiyaShetty https://t.co/n5untEAMP8

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment