पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) लगातार अपने घर में सीरीज हार रही है। टेस्ट सीरीज के बाद अब उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी हार का सामना करना पड़ा है। टीम को मिली इस हार से पाकिस्तानी फैंस बिल्कुल भी खुश नहीं हैं और उन्होंने टीम को काफी भला-बुरा कहा है।
न्यूजीलैंड ने कराची में खेले गए तीसरे वनडे में पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से हराया और तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा कर लिया। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 280/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 49वें ओवर में 8 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। ग्लेन फिलिप्स को 42 गेंदों में 63 रनों की धुआंधार नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, वहीं डेवन कॉनवे को सीरीज में एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 153 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
पाकिस्तान को मिली करारी हार को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
पाकिस्तान को अपने ही घर में मिली इस तरह की हार से फैंस बिल्कुल भी खुश नहीं हैं और उन्होंने ट्विटर पर तीखी प्रतिक्रियाएं दीं।
पहले ऑस्ट्रेलिया, फिर इंग्लैंड और अब न्यूजीलैंड ने भी पाकिस्तान को उनके घर में हरा दिया।
पाकिस्तान फैंस की अब यही स्थिति है।
46 सालों के बाद न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज जीती।
न्यूजीलैंड ने भी रगड़ दिया। न्यूजीलैंड को सीरीज जीतने के लिए बधाई।
आईसलैंड क्रिकेट क्या आपको लगता है कि पीसीबी को अब आपको इन्वाइट करना चाहिए तकि वो अपने घर में कम से कम एक टेस्ट सीरीज तो जीत सकें।
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज में विकेटकीपिंग ने काफी बड़ा फर्क पैदा किया।
अगर आप लगातार टीम को डिस्टर्ब करते रहेंगे तो फिर यही हाल होगा।
बाबर आजम की जगह मोहम्मद रिजवान को वनडे में कप्तान बना देना चाहिए।