पाकिस्तान को अपने ही घर में मिली बुरी हार, भड़के फैंस ने टीम को जमकर लगाई लताड़

पाकिस्तान टीम को एक और सीरीज में हार मिली
पाकिस्तान टीम को एक और सीरीज में हार मिली

पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) लगातार अपने घर में सीरीज हार रही है। टेस्ट सीरीज के बाद अब उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी हार का सामना करना पड़ा है। टीम को मिली इस हार से पाकिस्तानी फैंस बिल्कुल भी खुश नहीं हैं और उन्होंने टीम को काफी भला-बुरा कहा है।

न्यूजीलैंड ने कराची में खेले गए तीसरे वनडे में पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से हराया और तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा कर लिया। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 280/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 49वें ओवर में 8 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। ग्लेन फिलिप्स को 42 गेंदों में 63 रनों की धुआंधार नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, वहीं डेवन कॉनवे को सीरीज में एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 153 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

पाकिस्तान को मिली करारी हार को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

पाकिस्तान को अपने ही घर में मिली इस तरह की हार से फैंस बिल्कुल भी खुश नहीं हैं और उन्होंने ट्विटर पर तीखी प्रतिक्रियाएं दीं।

पहले ऑस्ट्रेलिया, फिर इंग्लैंड और अब न्यूजीलैंड ने भी पाकिस्तान को उनके घर में हरा दिया।
AUS, ENG and now NZ winning a series. 🏆PAK team at home officially: #PAKvsNZ#CricketTwitter https://t.co/MlPQKA9v1n
पाकिस्तान फैंस की अब यही स्थिति है।
Pakistan fans right now:#PakvsNZ https://t.co/Qgr5dLhgNh
46 सालों के बाद न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज जीती।
After 46yrs, Newzealand Won Series against Pakistan in Pakistan 💥#PakvsNZ https://t.co/3Kau1d42vr
न्यूजीलैंड ने भी रगड़ दिया। न्यूजीलैंड को सीरीज जीतने के लिए बधाई।
New Zealand ne bhi Raghad deya🤣Congratulations New Zealand on Winning ODI Series Against 🔔 KingHa Bhai Auji Hai🤣#PakvsNZ #NZvsPAK https://t.co/oIC84LtjfN
आईसलैंड क्रिकेट क्या आपको लगता है कि पीसीबी को अब आपको इन्वाइट करना चाहिए तकि वो अपने घर में कम से कम एक टेस्ट सीरीज तो जीत सकें।
@icelandcricket do you think @TheRealPCB should invite you to win at least 1 home series 😉😉#pakvsNZ #PAKvsNZ
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज में विकेटकीपिंग ने काफी बड़ा फर्क पैदा किया।
Wicket-keeping is a difference between Pakistan and New Zealand test and Odi series. We given 8 to 9 chances including stamping and catches. But New Zealand given no chance. #PakvsNZ
Pakistan 🇵🇰 lost 📉 the first series of 2023 against New Zealand 🇳🇿 😑 🙄 😒 #PakvsNZ @TheRealPCB @BLACKCAPS
AUS, ENG and now NZ winning a series. 🏆PAK team at home officially: #PAKvsNZ #BabarAzam#CricketTwitter https://t.co/kALVQDBgCC
PAK whitewashed by ENG, somehow managed to draw test with NZ and lost ODI series at home country. India won against Ban test, fought ODI’s, won T20 and ODI against SL. India also winning in #HockeyWorldCup2023 #PakvsNZ #PAKvNZ what a great day to start with 😎 twitter.com/_faridkhan/sta…
Kaha hai wo log 😂 jinhe NZ ka whitewash ka sapna dekh raha tha?? 😂😂#PAKvsNZ
Last 10 overs @TheRealPCB played terrible could not score runs that's why they need a perfect big hitter in ODIs. Another home series defeat, bad captaincy and no intent of winning.#PakvsNZ #BabarAzam
Hamare Captain Mein Aur Kiwiz Ke Captain Mein Kitna Farq Hai Ek Captain Selfish Jiski Himmat Nahi Ho Paari Conference Mein Aane ki Aur Kiwiz Ke Captain Haarte Hue B Keh JaTe Hain Ke Hum Inshallah Series Jeet ke Rahenge Farq Seekh Le @babarazam258 #PakvsNZ https://t.co/t6UduaWgMD
अगर आप लगातार टीम को डिस्टर्ब करते रहेंगे तो फिर यही हाल होगा।
If you keep disturbing and creating insecurities in team and established players by politics The results are gonna be same Gonna be huge costy in WC #PakvsNZ #BabarAzam
बाबर आजम की जगह मोहम्मद रिजवान को वनडे में कप्तान बना देना चाहिए।
Mohammad Rizwan Should replace Babar Azam as Captain in ODI's.Rizwan has good captaincy skills than Babar.@babarazam258 @iMRizwanPak #BabarAzam #Rizwan #PakvsNZ #PakistanCricket

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment