Fans Comment Nitish Reddy welcome video: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी नितीश कुमार रेड्डी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलकर भारत वापस लौट चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया से आने के बाद भारत में नितीश रेड्डी का ग्रांड वेलकम किया गया। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलकर नितीश रेड्डी अपने घर विशाखापट्टनम पहुंचे। जहां एयरपोर्ट से नितीश को एक जीप पर बैठाकर ले जाया गया। जीप में बड़ा सा फूलों का माला पड़ा हुआ था। इसके अलावा अगल-बगल से ढोल-नगाड़ों की आवाज आ रही थी जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं। एयरपोर्ट पर नितीश का ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान नितीश रेड्डी के पिता मुत्याला और उनके फैंस वहां पर मौजूद रहे।
नितीश रेड्डी ने बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन यह लेकिन पांच मुकाबले की इस सीरीज में भारत के हाथ हार लगी थी। भारत की हार के बाद नितीश रेड्डी का इस तरह स्वागत करना, खुद उनके फैंस को पसंद नहीं आ रहा है। फैंस नितीश कुमार के इस वीडियो पर कमेंट कर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। आपको दिखाते हैं कुछ फैंस के कमेंट-
फैंस ने नितीश कुमार के वायरल वीडियो पर व्यक्त की कड़ी प्रतिक्रिया
गौरतलब है कि ऑलराउंडर नितीश रेड्डी ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के जरिए भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था। डेब्यू सीरीज में ही नितीश ने कमाल कर दिया और अपने शानदार प्रदर्शन से हर किसी को दीवाना बना दिया। वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज रहे थे। नितीश के बल्ले से 1 शतक भी देखने को मिला था। वहीं बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी खेलकर अब नितीश रेड्डी ने घर वापसी की है, भारत आते ही नितीश रेड्डी का एयरपोर्ट पर जमकर स्वागत किया गया। लेकिन यह बात खुद नितीश रेड्डी के फैंस को पसंद नहीं आई, एक फैन ने नितीश रेड्डी की पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि हारकर आने वाले का इतना स्वागत अगर जीतकर आते तो पता नहीं क्या करते।
वहीं एक फैन ने अपना गुस्सा जाहिर कर लिखा कि यह आखिर चल क्या रहा है जो कोई व्यक्ति थोड़ा कुछ करता है देश के लिए उसको इतना आसमान पर चढ़ा देते हैं कि मानो उसके लिए किसी चीज की कोई कमी ही नहीं रहती है और वह उसके बाद कुछ करता ही नहीं। तीसरे फैन ने सवाल करते हुए कमेंट कर लिखा कि भारतीय क्रिकेट की समस्या यही है कि एक शृंखला में एक शतक हार का कारण बनता है और हम उन्हें हीरो बना देते हैं। मैं जानता हूं कि इसके लिए मुझे बहुत नफरत मिल सकती है। लेकिन क्या यह कटु सत्य नहीं है?