Youngest Test centurions for India in Australia: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर खेल रही है। जहां टीम इंडिया मेजबान के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के मेलबर्न में जारी चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने तीसरे दिन शानदार वापसी की है। जहां टीम के युवा स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी नितीश रेड्डी के दमदार शतक की मदद से भारत ने फॉलोऑन टाल दिया है।
हैदराबाद के स्टार खिलाड़ी नितीश रेड्डी ने अपने टेस्ट करियर की पहली ही सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया है और यहां मेलबर्न में उन्होंने सिर्फ 21 साल की उम्र में शतक ठोक दिया है। इसके साथ ही नितीश ने कई रिकॉर्ड्स को अंजाम दिया है। वो ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर भारत की तरफ से शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाजों में शुमार हो गए हैं। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने सबसे कम उम्र में ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर लगाया है टेस्ट शतक।
3. नितीश रेड्डी- (21 साल, 216 दिन- 2024)
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी नितीश रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाया है। इस युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में कमाल कर दिखाया और भारत की तरफ से अकेले लड़े। उन्होंने इस मैच में सिर्फ 171 गेंद में अपने टेस्ट करियर का पहला शतक पूरा किया। उन्होंने 21 साल 216 दिन की उम्र में ऑस्टेलिया में टेस्ट शतक लगाकर भारत की तरफ से तीसरे सबसे युवा शतकवीर बल्लेबाज बने।
2. ऋषभ पंत- (21 साल, 92 दिन- 2019)
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का बल्ला इस मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कुछ हद तक खामोश है। लेकिन इस बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज को ऑस्ट्रेलिया में खेलना खूब रास आया है। उन्होंने अपने पहले ही ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर कमाल का प्रदर्शन किया था। जब उन्होंने 2019 में ऑस्ट्रेलिया में सिडनी में खेले गए टेस्ट मैच में 189 गेंद में 159 रन बनाए थे। उन्होंने अपना ये शतक 21 साल और 92 दिन की उम्र में पूरा किया था और वो भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज बने थे।
1. सचिन तेंदुलकर- (18 साल, 256 दिन- 1992)
मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को रिकॉर्ड्स का शहंशाह कहा जाता है। इस खिलाड़ी ने अपने पूरे करियर में एक से एक बड़े रिकॉर्ड्स स्थापित किए हैं। जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का कमाल किया है। वो भारत की तरफ से सबसे कम उम्र में कंगारू सरजमीं पर शतक लगाने में कामयाब रहे थे, जब वह 1992 में सिडनी में खेले गए टेस्ट मैच में 148 रन बनाकर नाबाद रहे थे। उन्होंने ये शतक 18 साल और 256 दिन की उम्र में बनाया था।