पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में शर्मनाक तरीके से हार का सामना करना पड़ा। टीम की इस हार के बाद हेड कोच सकलैन मुश्ताक ने एक ऐसा बयान दिया जिससे पाकिस्तान के फैंस भड़क उठे और उन्हें जमकर खरी - खोटी सुनाई।दरअसल पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ कराची में 63 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट पर 221 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। बेन डकेत ने 42 गेंदों में नाबाद 70 रन बनाए और हैरी ब्रूक ने 35 गेंदों में नाबाद 81 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम आठ विकेट खोकर 158 रन ही बना सकी। पाकिस्तान ने पावरप्ले में ही अपने 4 विकेट गंवा दिए और वहीं से मुकाबला गंवा बैठे। अब इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है।हार-जीत तो कुदरत का नियम है - सकलैन मुश्ताकवहीं इस मैच के बाद पाकिस्तान की तरफ से हेड कोच सकलैन मुश्ताक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए। जब उनसे हार को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसको लेकर अजीबोगरीब बयान दिया और कुदरत से इसकी तुलना कर डाली। सकलैन मुश्ताक ने कहा,क्रिकेट में हार-जीत चलती रहती है। ये तो कुदरत का नियम है। वहां पर भी दिन-रात, सर्दी-गर्मी, बारिश, घटा ये सब चलता रहता है। खेल भी ऐसे ही है। यहां भी हार-जीत होती रहती है। इसे स्वीकार करना चाहिए और हम ये कर रहे हैं। जब कुदरत का नियम ऐसा है तो हम क्या कर सकते हैं। हां, ये बात जरूर है कि हर एक टीम चाहती है कि हम ही जीतें। पाकिस्तान के फैंस चाहते हैं कि पाकिस्तान ही जीते लेकिन ये तो कुदरत का नियम है, जैसे जिंदगी और मौत होती है, सुख और दुख होता है, वैसे ही हार और जीत होती है।Saith Abdullah@SaithAbdullah99What is he saying 1010140What is he saying 😂😂https://t.co/1QEJxW1josAleena Sattar@Aleenashaikh240@SaithAbdullah99 Typical uncle's approach.I know perching is important but you better discuss what went wrong and how will you tackle it in future. Allah has given intellect to human and this is what the whole point of us being on this planet.28@SaithAbdullah99 Typical uncle's approach.I know perching is important but you better discuss what went wrong and how will you tackle it in future. Allah has given intellect to human and this is what the whole point of us being on this planet.Fatima Sattar@FatimaSattar12@SaithAbdullah99 Ek match do match me ye bt achi lgti h saqlain bhai hr match me hi malang bn gy hain15@SaithAbdullah99 Ek match do match me ye bt achi lgti h saqlain bhai hr match me hi malang bn gy hainHamid Randhawa@hamidlatif@SaithAbdullah99 Game ko game rehanye dou bahiee .. Tableeg kerni hai tu leave this job and shoq sy kero tableeg..7@SaithAbdullah99 Game ko game rehanye dou bahiee .. Tableeg kerni hai tu leave this job and shoq sy kero tableeg..