RCB की हार के बाद स्मृति मंधाना को फैंस ने बुलाया चोकर, रेणुका सिंह की भी उड़ाई धज्जियां; दोनों बनीं विलेन 

स्मृति मंधाना और रेणुका सिंह (Photo Credit: WPL, Screenshot from X/@Melbourne__82, @akakrcb6)
स्मृति मंधाना और रेणुका सिंह (Photo Credit: WPL, Screenshot from X/@Melbourne__82, @akakrcb6)

Royal Challengers Bengaluru Women vs UP Warriorz Women: WPL 2025 में 24 फरवरी को नौवां मैच बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला गया। इस मैच में एक समय घरेलू टीम आरसीबी की जीत तय लग रही थीं और मैदान पर मैच देखने आए लोकल फैंस भी खुश लग रहे थे लेकिन फिर आखिरी में मामला गड़बड़ हो गया और यूपी वॉरियर्स ने सुपर ओवर में जीत हासिल कर ली। पहले खेलते हुए एलिस पेरी के नाबाद 90 रनों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में 180/6 का स्कोर बनाया, जवाब में पूरे ओवर खेलकर यूपी की टीम भी 180 पर आउट हो गई।

Ad

लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी वॉरियर्स ने 19 ओवर में 163 रन बना लिए थे और उसके 9 विकेट गिर गए थे। ऐसे में लग रहा था कि आरसीबी मैच जीत जाएगी लेकिन सोफी एकलेस्टन ने अंतिम ओवर करने आईं रेणुका सिंह की जमकर धुनाई की और ओवर में 17 रन आए। हालांकि, आखिरी गेंद पर सोफी के रन आउट होने से मैच टाई हो गया और फिर सुपर ओवर हुआ। सुपर ओवर में यूपी की टीम ने 8 रन बनाए। जवाब में आरसीबी की तरफ से लक्ष्य का पीछा करने कप्तान स्मृति मंधाना और ऋचा घोष आईं। इन दोनों के सामने सोफी ने बेहद चतुराई से गेंदबाजी की और सिर्फ 4 रन देकर अपनी टीम को जीत दिला दी। मंधाना एक भी बड़ा शॉट नहीं खेल पाईं, इसी वजह से फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। वहीं रेणुका सिंह पर भी गुस्सा निकला।

RCB की हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने स्मृति और रेणुका को लेकर इस तरह किया रिएक्ट

Ad

(स्मृति मंधाना क्रिकेट इतिहास की सबसे महान चोकर हैं।)

Ad

(कमजोर टीमों को मारने वाली स्मृति मंधाना बुमराह को छक्का मारेगी।)

Ad

(स्मृति मंधाना से अधिक ओवररेटेड खिलाड़ी कभी नहीं देखा, वह अच्छे गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ रन नहीं बना सकती, जब लक्ष्य बड़ा हो तो वह कभी रन नहीं बनाएगी, वह केवल तभी स्कोर बनाती है जब लक्ष्य 140 से नीचे हो।)

Ad

(रेनुका सिंह को कभी भी आरसीबी के लिए नहीं खेलना चाहिए, उन्हें हर मैच में 10 विकेट लेने चाहिए... वह आरसीबी के लिए सबसे खराब हैं और रहेंगी।)

Ad

(मैं इन महिला क्रिकेटरों के बारे में ज्यादा नहीं जानता लेकिन अब मैं निश्चित रूप से जानता हूं कि रेणुका सिंह एक बेकार गेंदबाज हैं।)

(आरसीबी की हार की असली वजह रेणुका सिंह हैं..आखिरी ओवर में 17 रन दिए..एक डॉट बॉल से फर्क पड़ता!)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications