Fans reaction on Virat Kohli's wicket: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। सिडनी में खेले जा रहे सीरीज के 5वें और आखिरी टेस्ट में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें मैदान में जीत के इरादे से उतरी हैं। जहां टीम इंडिया इस आखिरी टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी कर रही है। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया है, तो वहीं टीम की कमान जसप्रीत बुमराह संभाल रहे हैं।
सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से काफी उम्मीदें हैं लेकिन पहली पारी में कोहली का बल्ला नहीं चल सका और वह एक बार फिर ऑफ स्टंप से बाहर वाली लाइन की गेंद को खेलने के प्रयास में कैच आउट हो गए।
टीम इंडिया के बल्लेबाजी ऑर्डर की सबसे मजबूत दीवार एक बार फिर से ढह गई और उन्हें ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बौलेंड ने अपना शिकार बनाया। किंग कोहली को बौलेंड ने दूसरे सेशन में वेबस्टर के हाथों कैच आउट कराकर बड़ा झटका दिया। इस पारी में विराट ने टिकने की कोशिश जरूर की, लेकिन वो 69 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हो गए।
विराट कोहली के फ्लॉप शो पर भड़के फैंस
टीम इंडिया की रन मशीन कहे जाने वाले कोहली का बल्ला इस सीरीज में खामोश है। उनके फ्लॉप होने और आउट होने के तरीके से फैंस भड़क गए, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
(बेवकूफ बेवकूफ बेवकूफ, अब, हर गेंदबाज जानता है कि विराट को कैसे आउट करना है और विराट कोहली खुद भी जानते हैं कि कैसे आउट होना है।)
(लगातार अपने विकेट से ठीक पहले ऑफ साइड बॉल खेलने की कोशिश कर रहे थे और फिर अपना विकेट बोलैंड को तोहफे में दे दिया। )
(बेवकूफ बेवकूफ बेवकूफ, एक ही शैली में आउट होने के लिए अलग-अलग तकनीक आजमा रहा है...आपकी सेवाओं के लिए शुक्रिया विराट कोहली..अब प्लीज संन्यास ले लो...!!)
(अगर गौतम गंभीर वाकई सख्त कोच हैं, तो उन्हें कहना चाहिए कि हम विराट कोहली के बिना सिर्फ 10 खिलाड़ियों के साथ दूसरी पारी खेल रहे हैं। अन्यथा यह सिर्फ दोहरा मापदंड है।)
(7 से 8 बार इस तरह आउट हुए विराट कोहली)
(एक ही तरह से विराट कोहली के आउट होने पर अनुष्का शर्मा का रिएक्शन)
(असली राजनीतिज्ञ विराट कोहली हैं। वह टीम में राजनीति करने के लिए हैं। उन्होंने गौतम गंभीर का ब्रेनवॉश करके अपनी जगह बचाई और रोहित शर्मा को बाहर होने पर मजबूर किया।)