Aleksandar Ilic social media post user comment: सर्बियाई मॉडल और भारतीय क्रिकेटर की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। तलाक के बाद जहां हार्दिक पांड्या का नाम कई हसीनाओं के साथ जोड़ा गया, वहीं नताशा स्टेनकोविक का नाम उनके खास दोस्त अलेक्जेंडर एलिक्स के साथ जोड़ा जाता है। जिम हो या फिर कोई पार्टी नताशा स्टेनकोविक को पिछले काफी समय से अलेक्जेंडर एलिक्स के साथ ही देखा गया है।वहीं अभी हाल ही में अलेक्जेंडर एलिक्स नताशा के बजाय अपनी दोस्त दिशा पाटनी के साथ नजर आए थे।
नताशा और अलेक्जेंडर को अलग- अलग देख यूजर नताशा और अलेक्जेंडर दोनों पर ही निशाना साध रहे हैं। ऐसा ही कुछ अलेक्जेंडर एलिक्स की हालिया पोस्ट पर देखने को मिला। सोशल मीडिया यूजर ने एक बार फिर नताशा स्टेनकोविक और अलेक्जेंडर पर निशाना साधा है।
अलेक्जेंडर एलिक्स की तस्वीरों पर नताशा को लेकर क्या कमेंट आया?
अलेक्जेंडर एलिक्स ने बुधवार दोपहर अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है। जिसमें एलिक्स ने अपनी जिम की तस्वीरों के साथ- साथ अपनी छह तस्वीरें शेयर की हैं। एलिक्स ने जो दो तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें उन्होंने एक कपल की तस्वीर शेयर की है जो एक दूसरे के हाथों को थामें हुए नजर आ रहे हैं। वहीं फैंस उनकी इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं, लेकिन कुछ यूजर्स को अलेक्जेंडर की यह हरकत पंसद नहीं आई है।
यूजर ने कमेंट कर कही यह बात
सोशल मीडिया यूजर ने अलेक्जेंडर एलिक्स की पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि भाई आप नताशा भाभी के साथ रहा करो वह हार्दिक भईया को चीट करके आपके पास आई हैं आप दिशा के साथ घूम रहे हैं। वही अगला कमेंट यूजर ने किया है कि प्लीज भाई आपको ये नहीं करना चाहिए था नताशा भाभी को अच्छा नहीं लगेगा। यूजर्स नताशा और अलेक्जेंडर के रिश्ते को लेकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। वहीं जब से नताशा और अलेक्जेंडर का नाम एक साथ जुड़ा है, तब से यूजर्स अलेक्जेंडर को खूब स्टॉक करने लगे हैं। अलेक्जेंडर एलिक्स और नताशा स्टेनकोविक का रिश्ता काफी पुराना है। नताशा और अलेक्जेंडर दोनों एक ही शहर के (सर्बिया) के रहने वाले हैं।