Fans Troll MS Dhoni : चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एम एस धोनी पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में हैं। जबसे वो आरसीबी के खिलाफ 9वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं तबसे उनकी काफी ज्यादा आलोचना की जा रही है। फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि धोनी को ऊपर बैटिंग करने के लिए आना चाहिए। वहीं धोनी को लेकर सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने एक ऐसा खुलासा कर दिया है जिसको लेकर पूर्व कप्तान को काफी ट्रोल किया जा रहा है।
दरअसल स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा है कि एम एस धोनी की फिटनेस अब पहले जैसी नहीं रही है। उन्होंने अपने बयान में कहा "अब एम एस धोनी की बॉडी और उनके घुटने पहले जैसे नहीं रहे हैं। वो काफी अच्छी तरह से मूव कर रहे हैं लेकिन अभी भी थोड़ी दिक्कत है। वो 10ओवरों तक बैटिंग नहीं कर सकते हैं जिसमें काफी दौड़ लगानी पड़े।"
एम एस धोनी को सोशल मीडिया पर जमकर किया गया ट्रोल
स्टीफन फ्लेमिंग के इस बयान के बाद एम एस धोनी को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है। आइए जानते हैं कि फैंस ने किस तरह की प्रतिक्रियाएं दीं।
बिना किसी शर्म के धोनी गैंग इस चीज को किस तरह डिफेंड कर रहा है।
एम एस धोनी मतलबी खिलाड़ी हैं। कई सारे युवा खिलाड़ी सीएसके के लिए खेलने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन यह सीएसके मैनेजमेंट...
मान लेते हैं कि जिस तरह ऋतुराज गायकवाड़ इस वक्त सीएसके के कप्तान हैं, उसी तरह 28 साल के एम एस धोनी टीम की कप्तानी कर रहे हैं और वो स्ट्रगल कर रहे हैं। जिस खिलाड़ी को ऋतुराज ने रिप्लेस किया है वो लीजेंड है और कई ट्रॉफी जीत चुका है। क्या अगर धोनी गायकवाड़ की जगह होते तो इस चीज को स्वीकार करते?
सर तीन खिलाड़ी वनडे टीम में फिट नहीं बैठ रहे हैं। फील्डर के तौर पर वो काफी स्लो हैं सर और इस फॉर्मेट को फिट खिलाड़ियों की जरूरत है। आगे इश्यू नहीं है सर।
क्या यह खिलाड़ी गेम से बड़ा है? या हमारे पास कम पॉपुलेशन है जिससे हमें नए प्लेयर ढूंढने में दिक्कत हो रही है।